Trending Now












बीकानेर,सीमाओं की सुरक्षा में तैनात विश्व का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल, सीमा सुरक्षा बल इस समय अपने 60 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भिन्न भिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है ।उसी कड़ी में आज दिनांक 30 नवंबर को श्री अजय लूथरा उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर के नेतृत्व में लगभग 20 किलोमीटर से अधिक की एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया।यह साइकिल रैली बीएसएफ कैंपस से शुरू होकर बीकानेर शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरी जिसमें बीएसएफ कार्मिकों तथा बाहर के लगभग 100 से अधिक साइक्लिस्ट ने भी भाग लिया ।इस रैली के दौरान बैनर्स के माध्यम से बीकानेर शहर की जनता को नशा मुक्ति तथा नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया । रैली के दौरान श्री लूथरा ने बताया कि आज नशा एक चिंता का विषय बन गया है। इसकी गिरफ्त में आकर युवा अपने जीवन को समाप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति से समाज का विकास संभव हैं,नशे से ग्रस्त व्यक्ति अपने परिवार पर ही नहीं पूरे समाज पर बोझ बन जाता है। इसलिए इस रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है।इस रैली में श्री अजय लूथरा उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर, श्री सुब्रतो राय कमांडेंट संक्रिय के अलावा क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर एवं 124 वी वाहिनी के अन्य अधिकारी गण भी मौजूद रहे।

Author