Trending Now












बीकानेर,सीमाओं की सुरक्षा में तैनात विश्व का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल, सीमा सुरक्षा बल इस समय अपने 60 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भिन्न भिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है ।उसी कड़ी में आज दिनांक 29 नवंबर को श्री अजय लूथरा उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर के दिशानिर्देश में महिला शस्त्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लगभग 60 से अधिक सीमा सुरक्षा बल के जवानों के परिवार तथा महिला जवान उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में श्रीमती तानिया संचालक आर एस वी स्कूल बीकानेर विशेष अतिथि ने महिला

शस्त्रीकरण के बारे में अपने विचार व्यक्त किए तथा आज के युग में विभिन्न तरह की योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी ,, समाज के विकास में महिलाओं के योगदान तथा सीमा सुरक्षा बल द्वारा महिलाओं को सशक्त करने करने के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया।उन्होंने बताया कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है जिससे समाज के विकास में उनकी भूमिका ओर भी अधिक बढ़ गई है यह कार्यक्रम महिलाओं के समान अधिकार और अवसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लक्ष्य से आयोजित किया गया जिससे समाज में उनकी प्रगति और विकास को बढ़ावा मिल सके।

Author