Trending Now

बीकानेर,लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का चौंबीसवां स्थापना दिवस गुरूवार को पार्टी की बीकानेर इकाई ने नशा मुक्ति संकल्प दिवस के रूप में मनाया। स्थापना दिवस कार्यक्रम मेें पार्टी कार्यकर्ताओं ने नशे मुक्ति के खिलाफ जागरूकता का संकल्प लिया। इस मौके पर लोजपा (आर) के राष्ट्रीय सचिव रमजान मुगल के आव्हान पर चलाये गये नशा मुक्त राजस्थान अभियान के पोस्टर का विमोचन बीकानेर रेंज पुलिस मुख्यालय में आईजी ओमप्रकाश और बीकानेर एसपी कावेन्द्र ङ्क्षसह सागर सिंह सागर ने किया। इस दौरान आईजी ओमप्रकाश ने नशा मुक्ति के लिये शपथ दिलाते हुए अपने संदेश में कहा कि नशाखोरी समाज के लिये अभिशाप है,इस अभिशाप को खत्म करने के लिये हम सबकों मिलकर प्रयास करने होगें। उन्होने कहा कि नशा मुक्ति के खिलाफ चलाये गये अभियान में राजनैतिक,गैर राजनैतिक और सामाजिक संगठनों के अलावा आमजन को भी अपनी भागीदारी निभानी होगें। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में लोजपा (आर) के राष्ट्रीय सचिव रमजान मुगल,प्रदेश सचिव मंजूर कलाकार,जिला अध्यक्ष कुलदीप तंवर,सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश छंगाणी,मोहम्मद हारून,तरूण कुमार,तारीक अहमद,बरकत अली,राजा शेख,जावेद खान,साबीर खान,रियाज शेख समेत अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Author