Trending Now












बीकानेर,बार एसोसिएशन, बीकानेर के सदस्य भगवान सिंह मेड़तिया द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से शहर में बढ़ते हुए नशे के खिलाफ अपनी बात रखने से तंग आकर गोविंद सिंह चारण थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल द्वारा अधिवक्ता भगवान सिंह मेड़तिया के साथ अभद्र व्यवहार कर अपने बचाव में अधिवक्ता के खिलाफ की जा रही द्वेषतापूर्ण कार्यवाही तथा इसके अतिरिक्त वर्तमान में पुलिस प्रशासन द्वारा भी पुलिस थानों में ही अधिवक्ताओं के साथ की जा रही अभद्र व्यवहार की घटनाओं के विरुद्ध बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिला पुलिस अधीक्षक को दिया जाकर दोषी पुलिस अधिकारी गोविंद सिंह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की। बार एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी अनिल सोनी ने बताया कि पुलिस कर्मियों द्वारा वकील समुदाय के खिलाफ लगातार अभद्रतापूर्वक व्यवहार किया जा रहा है। जिससे तमाम वकील समुदाय में रोष व्याप्त है। सचिव भंवरलाल बिश्नोई ने कहा कि अधिवक्ता भगवान सिंह मेड़तिया द्वारा अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके एवं कानून सम्मत रखी गई थी। जिसके पश्चात् भी उनके विरूद्ध कार्यवाही पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है तथा अधिवक्ताओं के खिलाफ नाजायज तौर पर कार्यवाहियां की जाकर झूठे प्रकरणों में नामजद किया जाता है, जिसकी बार एसोसिएशन, बीकानेर कड़े शब्दों में भर्त्सना कर घोर निन्दा करती है एवं वकील समुदाय में भी भारी रोष व्याप्त है। अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि अधिवक्ता भगवान सिंह मेड़तिया के विरूद्ध की जा रही द्वेषतापूर्ण कार्यवाही को निरस्त (ड्रोप) फरमाया जावे तथा भविष्य में किसी अधिवक्ता के विरूद्ध ऐसी द्वेषतापूर्ण कार्यवाही नहीं की जाए। इस दौरान चतुर्भुज सारस्वत,दिनेश गहलोत,धीरेन्द्र सिंह,हरनाथ सिंह, प्रहलाद जाखड़,विजय पारीक,रमेश पारीक,श्याम सिंह,महेंद्र सिंह, रणवीर सिंह,प्रेम गोदारा,घनश्याम जनागल सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे

Author