Trending Now












बीकानेर,राजस्थान सरकार नशे पर कसे नकेल,बनाए एएनटीएफ नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिये एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) का गठन जल्द करें। इससे मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त अपराधी और माफियाओं पर कार्रवाई हो सकेगी।

राज्य सरकार ने बजट घोषणा के तहत गृह विभाग ने एएनटीएफ के गठन के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की थी।

मादक पदार्थ तस्करी को रोकथाम के लिए अब जल्द करे एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) अस्तित्व में लाने की जल्द आवश्यकता है। इसके गठन से तस्करों पर लगाम लगने की उम्मीद है। राज्य सरकार ने बजट घोषणा के तहत गृह विभाग ने एएनटीएफ के गठन के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की थी।

जयपुर में एएनटीएफ का पुलिस स्टेशन होगा और नौ जिलों में चौकियां स्थापित की जाएंगी। संयुक्त शासन सचिव गृह पुलिस काश्मी कौर ने एएनटीएफ के गठन को प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति संबंधी आदेश जारी कर चुकी है
कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
1- एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) का मुख्य दायित्व मादक पदार्थों के प्रवर्तन के आधार पर प्रभावी अंकुश लगाना होगा।
2- मादक पदार्थों की मांग को कम करने के लिए संबंंधिक एजेंसियों से समन्वय स्थापित करना।
3- मादक पदार्थों के सेवन को रोकने हेतु जन जागरूकता अभियान कियान्वित करना।
4- अन्य राज्यों से समन्वय स्थापित करना।
5- राज्य में हो रही वैध अफीम खेती से सम्बन्धित प्रक्रियाओं पर नजर रखना।
6- Ministry of social Justice and Empowement द्वारा चलाये जा रहे Treatment and Rehabiliation for Drug Addiction and Preventive Education and awareness Generation Programme को राज्य स्तर पर कियान्वित करना।
7- Ministry of health and family welfare द्वारा चलाये जा रहे De addiction सेण्टर से समन्वय स्थापित करना।
8- Information Technology का दुरूपयोग रोकने के लिए Dark Web, Social Media, Cripto Currency आदि के माध्यम से नारकोटिक्स का अवैध व्यापार करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कराना।
9- मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त सूचीबद्ध गैंगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करना ।
10- एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का मुख्य दायित्व है Narco Coordination Center ( NCORD ) के माध्यम से 04 स्तरीय Mechanism के लिए सेकट्रियेट के रूप में कार्य करना व समन्वय स्थापित करना।

Author