बीकानेर,मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय बीकानेर में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
रेल प्रबंधक महोदय डॉ. आशीष कुमार ने रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में आयोजित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने बताया कि बीकानेर स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों में राजभाषा का प्रशंसनीय प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेल कार्यालयों में भी राजभाषा का निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रयोग सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने कहा कि कार्यालयों से मूल रूप में जारी पत्र शत-प्रतिशत हिंदी में होने चाहिए। हिंदी में प्राप्त पत्रों के उत्तर पूरी तरह हिंदी में ही होने चाहिए। अंग्रेजी में प्राप्त पत्रों पर प्रेषक के हस्ताक्षर हिंदी में होने पर उसका उत्तर भी हिंदी में ही देना चाहिए। जन संपर्क के सभी कार्यों में हिंदी का प्रयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि धारा 3 (3) के कागजातों को अनिवार्यतः हिंदी एवं अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में जारी करना चाहिए। सभी प्रकार के सूचना बोर्ड, विज्ञापन आदि के कार्यों को द्विभाषी रूप में किया जाना अपेक्षित है।
उन्होंने नराकास की वार्षिक ई पत्रिका ‘संवाद’ के सफल प्रकाशन पर सदस्य कार्यालयों को बधाई दी और इसके नियमित एवं सफल प्रकाशन की कामना की। उन्होंने बताया कि इस पत्रिका में नराकास सदस्य कार्यालयों के कर्मियों की रचनाओं को स्थान दिया गया है। पत्रिका का उद्देश्य राजभाषा के प्रयोग के प्रति जागरूकता लाना है। अतः इसमें राजभाषा प्रयोग संबंधी गतिविधियों के बारे में भी बताया गया है।
मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि बीकानेर मंडल मूल रूप से हिंदी भाषी क्षेत्र (क) में स्थित है अतः हमें शत- प्रतिशत कार्य हिंदी में करना चाहिए। तकनीकी कार्यों में भी हिंदी का प्रयोग अधिकतम किया जाना चाहिए। सभी आधुनिक कम्प्यूटरों पर हिंदी में कार्य करने की सुविधा उपलब्ध है।
बैठक के उपरांत ‘संवाद’ पत्रिका के 11 वें अंक का विमोचन किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक समाप्ति की घोषणा की गई। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक डॉ आशीष कुमार, राजेंद्र सिंह बघेला विमानपत्तनम निदेशक नाल एयरपोर्ट, इंद्रसिंह सहायक महाप्रबंधक विपणन, डॉक्टर एन एस नाथावत प्रधान वैज्ञानिक, डॉ राजेश कुमार सावंल सहित अनेक रेल अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहेl