बीकानेर, उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी ने गुरूवार को इंदिरा गांधी नहर की आर.डी. 931 स्थित आईजीएनपी रेस्ट हाउस, बज्जू में रात्रि विश्राम करने के बाद गुरूवार को सुबह आमजन के अभाव अभियोग सुने और अधिकारियों को दूरभाष पर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
इस मौके पर बज्जू क्षेत्र के लोगों ने उच्च शिक्षामंत्री को बज्जू क्षेत्र में किसानों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने पानी-बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं सहित खाद-बीज आदि की उपलब्धता पर चर्चा की। उच्च शिक्षा मंत्री ने ग्रामीणों की बातों को बड़े धैर्य से सुना और कहा कि जो समस्याएं बताई गई है, उनका समाधान करवाया जायेगा। स्थानीय स्तर की समस्याएं तत्काल दूर होगी और जो राज्य सरकार स्तर पर हल होनी है, उसे संबंधित मंत्री व अधिकारियों के समक्ष रखा जायेगा।
—–