बीकानेर,जयपुर,बीकानेर में बालिका शिक्षा के विकास और हल्दीराम एजुकेशनल सोसायटी द्वारा गोद ली गई स्कूलों में आधारभूत विकास के लिए हर संभव प्रयास करने बारे में विस्तार से बात करने के लिए सोमवार को राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से हल्दीराम एजुकेशन सोसाइटी के प्रतिनिधि रमेश कुमार अग्रवाल मिले।
उन्होंने शिक्षा मंत्री को हल्दीराम एजुकेशन सोसाइटी द्वारा गोद ली गई राजकीय स्कूलों में करवाए गए कार्यों के बारे में जानकारी से अवगत करवाया।साथ ही उन्होंने आधुनिक शिक्षा के लिए समिति द्वारा किए गए कार्यों की भी विस्तार से जानकारी दी।
साथी उन्होंने राजकीय महारानी स्कूल में बनाए गए राष्ट्रीय स्तर के सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट और वॉलीबॉल कोर्ट के बारे में भी अवगत करवाया।अग्रवाल ने बालिका शिक्षा को समर्पित बालिका शिक्षा के बढ़ते कदम पुस्तक भी भेंट की जिसमें बालिका शिक्षा के लिए किए गए हल्दीराम एजुकेशन सोसाइटी के कार्यों की जानकारी अंकित है। इससे पहले हल्दीराम एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष मनोहर लाल अग्रवाल ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से फोन पर बातचीत करके समिति द्वारा बीकानेर में सरकारी स्कूलों को गोद लेकर किए गए कार्यों के साथ-साथ आने वाले समय में भी बालिका शिक्षा के लिए अपनी ओर से मदद करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर राजेंद्र डीडवानिया और सोसाइटी के सदस्य भी उपस्थित थे। शिक्षा मंत्री ने भामाशाहों द्वारा किए जाने वाले सहयोग के लिए आभार जताते हुए विश्वास दिलाया कि सरकार और भामाशाह मिलकर इसी तरह से शिक्षा में मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करते हुए बालिका शिक्षा को और प्रभावी बनाने के लिए प्रयास करेंगे।