Trending Now




बीकानेर,आमजन में फ़ैल रहे डेंगू बुखार से बचाव,लक्षण एवं सुरक्षा जागरूकता संदेश के पोस्टर सामाजिक कार्यकर्ता प्रणाम सोनी , कलाकार भूरमल सोनी सीए निकिता द्वारा जनहित अस्पतालों में लगाते जाने के

अभियान की सराहना जिला कलक्टर नमिता मेहता ने की।
कलक्टर ने कहा कि डेंगू बुखार जागरूकता के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है। समाज के जागरूक लोगों के सहयोग से ही कोरोना पर काबू किया जा सका वैसे ही डेंगू बुखार का उन्मूलन जागरूकता से ही समाप्त होग ।सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा डेंगू बुखार जागरूकता का अभियान सितम्बर माह से निरन्तर जारी है शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों राजकीय सैटेलाइट अस्पताल, गंगाशहर सैटेलाइट एवं अणचाबाई, जुनागढके सामने डिस्पेंसरी विश्वकर्मा गेट के अंदर, नत्थूसर गेट , भुजिया बाजार, सर्वोदय बस्ती, मुक्ताप्रसाद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नं पांच एवं डा.शयाय अग्रवाल रिसर्च एंड हास्पीटल में डेंगू बचाव व सावधानी विषय के पोस्टर लगाए गए। बरसात के कारण मौसमी बुखार के साथ डेंगू का भी प्रकोप चरम पर हैयह मच्छरों के पनपने का पीक टाईम है ।पोस्टर में मच्छर की पहचान,लक्षण, एवं बुखार आने पर विभिन्न सावधानियां तथा डाक्टर से सम्पर्क कर जांच करवाने की जानकारी दी गई है। तेज बुखार, सिरदर्द, चक्कर आना,प्टरेटस कम होना, कमजोरी,बीपी लो होना, जोड़ों में जकड़न, लेट्रिंग में ख़ून, आंखों में दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव लक्षणों की जानकारी एवं डेंगू मच्छर का चित्र बनावट रंग ,काटने का समय,आदि बातें दर्शाई है सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा डेंगू बुखार के लिए कियेजा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे आमजन जागरूक होंगे सावधानी बरतेने पर डेंगू काबू होकर मरीजों में कमी आयेगी।

Author