Trending Now












बीकानेर, डेंगू मुक्त बीकाणा अभियान के तहत जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार गठित वार्ड स्तरीय टीमों ने गुरुवार को दूसरे चरण का डोर-टू-डोर जागरुकता अभियान शुरू किया। यह टीमें 26 अक्टूबर तक अपने-अपने क्षेत्र में रहकर आमजन को डेंगू से बचाव के प्रति जागरुक करेंगी और एंटी लार्वल गतिविधियों के बारे में बताएंगी। टीमों में संबंधित स्कूल स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नर्सिंग विद्यार्थी, बीएलओ तथा नगर निगम एवं स्काउट गाइड के प्रतिनिधि शामिल रहे। गुरुवार को रानी बाजार गुरुद्वारा स्कूल, महारानी स्कूल तथा मुक्ताप्रसाद काॅलोनी स्थित राजकीय विद्यालय क्षेत्र में सघन गतिविधियों का आयोजन हुआ। इन क्षेत्रों के घर-घर में संपर्क करते हुए स्थानीय नागरिकों को घरों और आसपास के क्षेत्र में पानी के ठहराव को खत्म करने, पेयजल स्त्रोतों में कच्चा तेल तथा नालियों में काला तेल डालने के लिए जागरुक किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रकाशित पेम्पलेट्स वितरित किए गए और दीवारों पर पोस्टर लगाए गए। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने द्वारा भी घर-घर संपर्क किया गया। जागरुकता अभियान के समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार पूर्व में 16 और 17 अक्टूबर को घर-घर संपर्क की सघन गतिविधियां हुई। इसके बाद अब 21 से 26 अक्टूबर तक दूसरे चरण का अभियान संचालित किया जाएगा।
——

Author