बीकानेर,जयपुर,प्रदेश अनुसूचित जाति,जनजाति,पिछड़ी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कृषि पंत भवन सभागार,शासन सचिवालय के पास,जयपुर में हुआ। प्रदेश प्रवक्ता मोहर सिंह सलावद ने बताया कि कार्यशाला में प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों,संभागीय अध्यक्ष सहित सभी प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं संगठन की सभी विभागों की विभागीय समिति के अध्यक्षों ने भाग लिया । कार्यशाला में सभी पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यशाला में सर्व सहमति अनुसूचित जाति,जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों में आपसी सौहार्द पैदा करना एवं आपसी सहयोग द्वारा इन वर्गों के गरीब लोगों को समानता के परिवेश में लाने,बैठकों,
,रैलियों,कार्यशालाओं,प्रदर्शनों,सेमिनारों एवं विरोध प्रदर्शनों के माध्यम से प्रशिक्षण देना एवं उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की कार्यवाही करने, राजस्थान के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में रहने वाले अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के बच्चों को सभी प्रकार के माध्यमों से शिक्षा का प्रचार कर अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित किया जाएगा व प्रदेश में संविधान की अनुपालना नहीं कर न्याय सम्मत अधिकार नहीं देने वालों के विरुद्ध सरकार से न्याय की गुहार कर न्याय दिलवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जावेगी साथ ही राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा घोषित कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर आम जन को जानकारी उपलब्ध करवाने व बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु कोचिंग के लिए उचित मार्गदर्शन की व्यवस्था की जावेगी व आरक्षण से संबंधित समस्या हैं,उनको दूर करवाने हेतु राज्य प्रशासन से वार्ता के माध्यम से हल करवाने सहित इन वर्गों के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृति वर्तमान महंगाई सूचकांक के अनुसार दिलवाने हेतु राज्य सरकार से सौहार्द वातावरण में वार्ता कर उन्हें लाभ दिलवाया जाएगा और इन वर्गों के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ अनायास होने वाले शोषण, अहित को दूर करवाकर वांछित न्याय दिलवाने सहित पदोन्नतियों में हो रहे अन्याय को कानून के दायरे में लाकर विभागवार समाधान कराया जाएगा और नवीन भर्तियों एवं पदोन्नतियों में रोस्टर रजिस्टर का संधारण करने की पालना सुनिश्चित की जावेगी व आरक्षित वर्ग के कार्मिकों के साथ उनके कार्यस्थल पर हो रहे दुर्व्यवहार को उचित मंच पर उठाकर ठोस कदम उठाने शती विभागवार पदोन्नति समिति की केडर के हिसाब से बैठक करते समय एक सदस्य अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग का मनोनीत कराकर उचित समय पर समाधान करवाने एवं तकनीकी शिक्षा में सुधार लाने के लिए बच्चों के हित में प्रयास कर उनको उचित प्रतिनिधित्व दिलवाने का निर्णय लिया गया कार्यशाला में सभी पदाधिकारियों को वर्तमान परिवेश में राजस्थान प्रदेश में व्याप्त आरक्षण से संबंधित बैकलॉग एवं पदोन्नति से संबंधित समस्याओं पर गहनता से विचार किया गया एवं प्रदेश में अनुसूचित जाति,जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के साथ जो असमानता का व्यवहार/शोषण/अत्याचार किया जाता है एवं देश के संविधान में जो आरक्षण व्यवस्था दी गई, उनकी जिस प्रकार से अवहेलना की जा रही है, उस संबंध में कार्यशाला में गहनता से विचार-विमर्श कर निर्णय लिए गए। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रामस्वरूप मीणा व प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह करोल ने राज्य सरकार को सचेत किया है कि अब आरक्षित वर्ग के साथ किसी भी प्रकार भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष रामस्वरूप मीणा,प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह करोल,प्रदेश प्रवक्ता मोहर सिंह सलावद,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोहर लाल मीणा,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कल्याण सहाय मीणा,प्रदेश उपाध्यक्ष मालू राम मीणा, हेमंत मीना,प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मीना,प्रदेश महिला सचिव डॉ.मीना कुमारी मीना,प्रदेश संयुक्त सचिव कैलाश मीणा,प्रदेश सांस्कृतिक सचिव ओपी मीणा,बाबूलाल चौहान,दल्ला भाई राव,रामदयाल गुणावत, बाबूलाल मीणा,रामस्वरूप रैगर,हंसराज रैगर,मानसिंह मीणा,गोपाल भील,जगदीश मालवीय,देवीसिंह मीणा ने कार्यशाला को संबोधित किया इस अवसर पर संगठन के सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहें।