Trending Now












बीकानेर,वेटरनरी विश्वविद्यालय की 14वीं बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक शनिवार को हाईब्रीड मोड़ पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित द्वारा की गई। कुलपति आचार्य दीक्षित ने बैठक में कौशल विकास के नये सर्टीफिकेट पाठ्यक्रम जैस श्वान पालन, मुर्गी पालन, आपदा प्रबन्धन, मिल्क टेस्टींग आदि शुरू करने का सुझाव दिया जिससे वेटरनरी फिल्ड के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से जुड़े युवाओं को भी लाभ मिल सके। बैठक में शिक्षा और पाठ्यक्रमों की गुणवत्ता के बारे में विचार-विमर्श किया। बोर्ड के सदस्य सचिव प्रो. बी.एन श्रृंगी ने बैठक के एजेण्डों को पढ़ा और सदस्यो से विचार विमर्श किया। फैकल्टी चेयरमैन और अधिष्ठाता प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से आमंत्रित एजेण्डों पर चर्चा की गई। जिनमें स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश आर.पी.वी.टी. के माध्यम से करवाने, नियमित शैक्षणिक पाठ्यक्रमो के नामांकन में बदलाव, विद्यार्थियों की उपस्थिति, विद्यार्थियों की पाठ्योत्तर गतिविधियों आदि विषयों पर चर्चा की गई। शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार हेतु विभागाध्यक्षों के विभिन्न सुझावों पर विचार विमर्श कर दिशा निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में कुलसचिव बी.एल. सर्वा, अधिष्ठाता पी.जी.आई.वी.ई.आर. धर्म सिंह मीणा, अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज, नवानिया (उदयपुर) प्रो. बलवन्त मेश्राम, अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज, जोधपुर प्रो. शिव कुमार शर्मा, निजी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक मानव संसाधन विकास प्रो. राहुल सिंह पाल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई सहित वेटरनरी कॉलेज के विभागाध्यक्ष और अन्य अधिकारियों ने शिरकत की। बोर्ड ऑफ स्टडीज की पूर्व बैठक की पालना रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।

Author