Trending Now












बीकानेर,वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा यूनिवर्सिटी-सोशल रिस्पोसिबिलिटी के तहत गोद लिए गांव कतरियासर में शनिवार को आयुर्वेदक विभाग, बीकानेर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन गोदारा एवं ए.एस.जी. आई हॉपिटल के डॉ. कपील चौहान के निर्देशन में शिविर का आयोजन किया। शिविर में 178 ग्रामवासियों का नेत्र व स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकता अनुसार आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण भी किया गया। शिविर के दौरान मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु सुझाव दिए गए। इस शिविर में ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। प्रभारी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (कतरियासर) डॉ. प्रेमाराम ने ग्रामवासियों को प्रमुख मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया इत्यादि के बचाव एवं उपचार के बारे में जागरूक किया। चिकित्सा शिविर का प्रबंधन डॉ. सुनिल कुमार, सहायक आचार्य डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, बीकानेर ने किया। इस शिविर के आयोजन में डॉ. लोकश कुमार, सलमान खान, हरेन्द्र कुमार, मुन्ताजिर, ग्राम सरपंच संतोष देवी, उपसरपंच कैसूनाथ, सुरजाराम ज्याणी, ग्राम विकास अधिकारी मिलन यादव आदि ग्रामवासियों का सहयोग रहा।

Author