बीकानेर,जयपुर,राजस्थान में बुजुर्गों, दिव्यांगों, किसानों और विधवाओं को मिलने वाली पेंशन की राशि भले ही बढ़ गई है, लेकिन बीते दो महीने से लाभार्थियों के खाते में पेंशन की राशि नहीं पहुंच पाई है. प्रदेश के करीब 90 लाख लाभार्थी दो महीने से सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिलने से परेशान हैं. दीपावली पर भी ऐसे लोगों को पेंशन की राशि नहीं मिल पाई थी. ऐसे में अब इस मुद्दे पर सियासी वार-पलटवार और बयानबाजी तेज हो गई है. पहले भी करीब तीन महीने तक इन लाभार्थियों की पेंशन रुकी थी.
इसके साथ ही पेंशन की राशि को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच श्रेय लेने की भी होड़ लगी है. कांग्रेस का कहना है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन में हर साल 15 फीसदी के लिए उनकी पूर्ववर्ती सरकार ने कानून बना दिया था. इसके चलते हर साल बढ़ोतरी तय है, लेकिन भाजपा सरकार पेंशन की राशि में बढ़ोतरी करने की झूठी वाहवाही लूट रही है. जबकि भाजपा सरकार का कहना है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने अपने आखिरी समय में यह व्यवस्था लागू की थी. लाभार्थियों को बढ़ी हुई राशि का फायदा हमारी सरकार दे रही है. दरअसल, प्रदेश में करीब 90 लाख लोगों को हर महीने सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलती है, लेकिन नवंबर बीतने को है और बीते दो महीने (सितंबर और अक्टूबर) की पेंशन लाभार्थियों के खातों में जमा नहीं हुई है. पहले हर महीने एक हजार रुपए पेंशन दी जा रही थी. तत्कालीन गहलोत सरकार ने इस राशि में हर साल 15 फीसदी की बढ़ोतरी का कानून बनाया था. इसके चलते इस साल अप्रैल से लाभार्थियों को 1150 रुपए पेंशन के रूप में मिल रहे हैं.
हमने बढ़ोतरी का बनाया कानून, ये वाहवाही लूट रहे:
सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिलने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है. गहलोत ने कहा कि सबसे पहले इनको पेंशन का काम करना चाहिए. पेंशन लेने वाले सामान्य लोग नहीं हैं. वो बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगजन हैं. सरकार को चाहिए कि इसे प्राथमिकता से लेकर तुरंत पेंशन दे. हमने हर साल सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 15 फीसदी बढ़ोतरी का कानून बनाया. अब इनकी सरकार आने के बाद इस राशि में बढ़ोतरी होनी ही थी. उन्होंने ऐसा माहौल बनाया. जैसे इन्होंने कोई सौगात दी हो, जबकि वो कानून हमारे वक्त का था. जिसे इन्हें लागू करना ही था. अब सरकार लोगों को इसका फायदा तो दे.
कांग्रेस ने सिर्फ घोषणाएं की:
सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि कांग्रेस आरोप लगाने के अलावा कुछ नहीं करती है. कांग्रेस ने काम किया नहीं, इसलिए जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया. उन्होंने तो सिर्फ घोषणाएं की थी. उन्हें धरातल पर लाने का काम हमारी सरकार ने किया है. हमने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 15 फीसदी बढ़ाई है और लोगों को इसका फायदा भी दिया है. उन्हें जो काम पहले करने चाहिए थे. वो काम उन्होंने आखिरी समय में किए. हमारी सरकार घोषणाओं को धरातल पर लाई है. दो महीने की पेंशन चुनावी आचार संहिता और कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से रुकी हुई है. कई लोगों के फिजिकल वेरिफिकेशन भी बाकि हैं. अब पेंशन जारी होना शुरू हो गई है. जल्द ही इसे जीरो पेंडेंसी करके लाभार्थियों को इसका फायदा दिलाया जाएगा.
एक नजर आंकड़ों पर:
59,84,211 बुजुर्गों को हर माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलती है.
6,42,507 दिव्यांगों को भी पेंशन योजना का लाभ मिलता है.
प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की 2,18,933 एकलनारी हकदार हैं.
2,14,233 बुजुर्ग किसानों को भी पेंशन दी जाती है.
प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 90,30,287 कुल लाभार्थी हैं.
इन्हें हर महीने 1150 रुपए की पेंशन मिलती है.
इसमें हर साल 15 फीसदी राशि की बढ़ोतरी का प्रावधान है.पहले लाभार्थी को एक हजार रुपए मिलते थे.
अब बढ़ोतरी के बाद 1150 रुपए मिलते हैं