बीकानेर,महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एपेक्स हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. दीपक बारिया एवं उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलगुरू आचार्य मनोज दीक्षित ने छात्र-छात्राओं को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति महत्तवपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि योग, नियमित व्यायाम एवं सकारात्मक सोच से ही शरीर व मन दोनों को स्वस्थ रखा जा सकता है।
एपेक्स अस्पताल के ब्रेन व स्पाइन सर्जन डा. दीपक बोरया ने छात्र-छात्राओं से सर्वाइकल, स्पॉन्डिलाइटिस, कंधों में दर्द सम्बन्धी प्रश्नों के उत्तर देते हुए ब्रेन एवं स्पाइन से जडी बीमारियों से बचाव के उपाय भी साझा किए। डा. बारिया ने सभागार में उपस्थित सभी को कुछ आधारभूत व्यायामों के बारे में भी बताया जिनसे इन बीमारियों से बचा जा सकता है।
विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारियों, शिक्षकगणों, कर्मचारियों एवं छात्रों ने चिकित्सा परामर्श शिविर में चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया।
अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाइयों के संयोजक उमेश शर्मा एवं डॉ. प्रगति सोब्ती ने चिकित्सक टीम के सदस्यों, अतिथियों एवं वक्ताओं को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।