Trending Now




बीकानेर। सीमा गृह रक्षा दल बीकानेर के स्वयं सेवकों का नामांकन 1 से 3 नवम्बर 2021 तक डॉ. बी.आर. अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर पर किया जावेगा। इस संबंध में बोर्डर होम गार्डस के कमाडेन्ट घनश्याम सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नामांकन प्रक्रिया गृहरक्षा मुख्यालय द्वारा नामांकित किये गये बोर्ड के सदस्यों की देख-रेख में सम्पन्न की जावेगी। जिसमे केन्द्र के उपसमादेष्टा, गृहरक्षा महानिदेशक के प्रतिनिध, जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा मनोनीत प्रतिनिध एवं उपसमादेष्टा गृहरक्षा हनुमानगढ उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाली उपरोक्त नामांकन प्रक्रिया में इस गण के 25 रिक्त पदों के विरूद्ध 3142 अभ्यर्थी भाग लेंगे। उपरोक्त प्रक्रिया के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को मोबाईल पर एसएमएस एवं ई-मेल द्वारा सूचना प्रेषित की जावेगी, तत्पश्चात अभ्यर्थी दिये गये लिंक पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। गृहरक्षा स्वयंसेवकों की नामांकन प्रक्रिया 2-3 माह चलेगी, जिसके लिए अलग-अलग जिलों में अभ्यर्थी को अलग-अलग समय पर बुलाया जावेगा। बुलाये जाने वाले संबंधित अभ्यर्थी को 10-15 दिवस पूर्व ही एसएमएस एवं ई-मेल द्वारा सूचित किया जावेगा, जिसके पश्चात अभ्यर्थी दिये गये लिंक अथवा विभागीय वेबसाईट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेगें। जिन अभ्यर्थियों को एसएमएस एवं ई-मेल द्वारा सूचना प्राप्त नही हुई है उनका प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होगा। अभ्यर्थी को निर्धारित समय, दिनांक एवं स्थान पर आवश्यक मूल दस्तावेजों (यथा जिले का मूलनिवास, आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, विशेष योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चिकित्सा प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र एवं पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र) सहित उपस्थित होना होगा इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड 19 प्रोटोकॉल के दिशा-निर्देशों की भी पूर्ण पालना करनी होगी। इससे संबंधित आवश्यक अन्य जानकारी कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0151-2527926 पर ली जा सकेगी।

Author