
बीकानेर,विकसित भारत 2047 में योगदान देने के उद्देश्य से महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा विभागों एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय स्वतंत्रता की जानकारी देने के लिए समय-समय पर विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
मीडिया प्रभारी डाॅ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर एवं सुनील पटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन की पहल पर अर्थनिर्मित संस्थान जो भारत के कोने-कोने में वित्तीय जानकारी देने के लिए समर्पित है के साथ आज एम.ओ.यू. सम्पादित हुआ। विश्वविद्यालय कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित एवं अर्थनिर्मित संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जी पुनीत ने एम.ओ. यू. पर हस्ताक्षर कर आदान-प्रदान किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल प्रभारी श्री फौजा सिंह एवं सह-प्रभारी श्री मानकेशव सैनी उपस्थित रहे।
एम.ओ.यू. सम्पादित होने के उपरान्त विद्यार्थियों को स्वयं प्लस प्लेटफार्म पर 15 लघु एवं वित्तीय साक्षरता क्रेडिट पाठ्यक्रम उपलब्ध होंगे। उक्त पाठ्यक्रम से विद्यार्थी वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव, महाविद्यालयों में अपना स्र्टाट-अप प्रारम्भ करना, बैंकिंग, वित्तीय एवं बीमा क्षेत्र में रोज़गार प्राप्त हो सकेंगा। साथ ही महाविद्यालयों में एक समर्पित उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना की जाएगी जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को व्यावहारिक शिक्षा के माध्यम से आवश्यक वित्तीय कौशल, बैंकिंग, वित्तीय एवं बीमा क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ नेटवर्किंग अवसर तथा इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के अवसर प्राप्त होंगे।