बीकानेर,राजस्थान विधानसभा सभा की सात सीटों पर हुए उपचुनावों को लेकर सट्टा बाजार के ताजा रूझानों से भाजपा में उत्साह की लहर है। हालांकि रिजेल्ट 23 नवंबर को आना है,लेकिन सट्टा बाजार में हार-जीत को लेकर रूझान आने शुरू हो गये है। इनमें प्रदेश की हॉट मानी जा रही खींवसर, झुंझुनूं, दौसा और देवली-उनियारा सीट पर भाजपा का पलड़ा भारी आंका जा रहा है। जबकि रामगढ़,चौरासी और संलूबर विधानसभा सीट को लेकर सट्टा बाजार के रूझान सामने नहीं आये है। खींवसर को लेकर सट्टा बाजार का आंकलन है कि इस सीट भाजपा 7 से 9 हजार वोटों से चुनाव जीत सकती है. भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा की 7000-9000 की लीड के भाव 30/40 पैसे हैं,मतलब ये है कि सट्टा बाजार के भाव भाजपा प्रत्याशी रेंवतराम डांगा के पक्ष में हैं । कांग्रेस को इस सीट पर तीसरें नंबर पर माना जा रहा है। सट्टा बाजार के ताजा रूझानों में झुंझुनूं सीट पर भाजपा के राजेंद्र भांबू की स्थिति मजबूत आंकी जा रही है। भाजपा की जीत का भाव 23 पैसा, कांग्रेस की जीत का भाव 1.5 रुपया और निर्दलीय राजेन्द्र सिंह गुढ़ा की जीत का भाव 10 रुपया है। इसी तरह दौसा विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है। सट्टा बाजार में कांग्रेस की जीत का भाव 80 पैसे और भाजपा की जीत का भाव 70 पैसे है। इसलिये दौसा सीट पर भी भाजपा का पलड़ा मजबूत माना जा रहा है। वहीं एसडीएम थप्पड़ कांड के बाद हॉट सीट बनी देवली-उनियारा विधानसभा सीट को लेकर भी सट्टा बाजार के ताजा रूझानों में भाजपा का पलड़ा भारी आंका जा रहा है। देवली-उनियारा में भाजपा के भाव ६० पैसे पर अटके हुए है,वहीं निर्दलीय नरेश मीणा के भाव 80 पैसे और कांग्रेस के भाव १.१० रूपये सामने आये है। जानकारी में रहे कि चुनावी सट्टा गैर कानूनी है,इसके बावजूद हर चुनावों में करोड़ों का सट्टा लगता है। हैरानी की बात तो यह है कि सियासी पार्टियों के रणनीतिकार भी सट्टा बाजार के भावों पर पैनी नजर रखते है। एक अनुमान के मुताबिक बीकानेर के चुनावी सट्टा बाजार में उप चुनावों की सातों सीटों पर हार-जीत को लेकर करीब दस करोड़ के दाव लगे है।
*झुंझुनूं के रिजेल्ट पर बीकानेर की खास नजर*
हालांकि उप चुनावों को लेकर बीकानेर के सियासी गलियारों में ज्यादा दिलचस्पी देखने को नहीं मिल रही है,लेकिन झुंझुनूं सीट के रिजेल्ट पर बीकानेर के सियासदारों की खास नजर है। वजह,यह कि इस सीट पर बीकानेर में भाजपा के कद्दावर मंत्री सुमित गोदारा ने मोर्चा संभाल रखा था,जो उपचुनावी जंग के दौरान करीब पखवाड़े भर तक झुझुंनू में डेरा डाले रहे। अगर झुझुंनूं में भाजपा की जीत दर्ज हुई तो कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा के कद बढ़ सकता है। फिलहाल झुझुंनू सीट के रिजेल्ठ को लेकर कयासों का दौर है। हर कोई -हर किसी से यही पूछ रहा है कि क्या लगता है, किसका होगा बेड़ा पार, किसकी होगी हार। अब सवाल एक ही है पर जवाब अलग-अलग मिल रहे हैं।