Trending Now












बीकानेर,बार एसोसिएशन बीकानेर के द्वारा आयोजित हो रहे T20 मैच में आज रिकॉर्ड की झड़ी लगते हुए केडीएस इलेवन टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 358 रन बनाए। बार एसोसिएशन बीकानेर के मीडिया सचिव अनिल सोनी ने बताया कि सादुल क्लब मैदान पर खेले गए मुकाबले में केडीएस इलेवन टीम के बल्लेबाज मोहसिन समदानी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 42 गेंदों पर 166 रन की धमाकेदार पारी खेली। अपनी इस पारी में मोहसिन में 19 गगनचुंबी छक्कों के साथ ही 10 चौकों की मदद से 166 बनाए। वही निखिल भारद्वाज ने 73 और संजय खान ने 56 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी समीर इलेवन टीम 7 विकेट खोकर 72 ही बना पाई। इस प्रकार केडीएस इलेवन ने यह मैच 286 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। 166 रन बनाने वाले मोहसिन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार को मिला। टीम के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़,कुलदीप शर्मा,गणेश चौधरी आदि ने खुशी जताई। हालांकि के डी एस इलेवन द्वारा T20 का हाईएस्ट स्कोर 358 रन बनाने के बावजूद इसे आधिकारिक दर्जा नहीं दिया जाएगा। T20 का हाईएस्ट स्कोर जिम्बाब्वे ने 23 अक्टूबर 2024 को गाम्बिया के खिलाफ 344/4 रन बनाए, यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास का सर्वोच्च स्कोर है।

Author