बीकानेर,खेल समिति,आईटी यूनियन बीकानेर के तत्वाधान में धरणीधर क्रिकेट मैदान मे चल रही जीईपीएल-2024 प्रतियोगिता में दिनांक 16.11.2024 को दुसरे दिन 4 रोमांचक मुकाबले हुवे। खेल समिति के संयोजक अनिल पंवार व मो. सलिम ने बताया कि दिन का पहला मैच आईजीएनपी सुपरस्टार व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग बीकानेर की टीम आईटी वारियर्स के मध्य खेला गया। कप्तान अनिल पंवार ने टॉस जीत कर आईजीएनपी सुपरस्टार को पहले बल्लेबाजी हेतु आमंत्रित किया। मैन ऑफ द मैच शहबाज के शानदार प्रदर्शन के कारण 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आईटी वॉरियर्स ने जीत दर्ज की व फाइनल में स्थान बनाया।
दुसरा मुकाबला वीडीओ स्पोर्टस् कोलायत व आईजीएनपी विभाग की कैनाल कमांडोज के मध्य खेला गया। वीडीओ स्पोर्टस् 110 रनों के लक्ष्य को बचाने में कामयाब रही और जीत दर्ज करके फाइनल में प्रवेश किया, मैन आफ द मैच गोपाल ज्याणी रहे। तीसरा मुकाबला साईबर पुलिस विभाग की टीम लीलन एक्सप्रेस एवं जीएसटी बीकानेर के मध्य खेला गया। पहले बल्लेवाजी करने उतरी साइबर पुलिस की टीम ने प्रतियोगिता का सर्वाधिक स्कोर 194 रन बनाया और 104 रन से जीत दर्ज करते हुवे तीसरे स्थान पर जगह पक्की की, मैन आफ द मैच ओमप्रकाश को दिया गया।
लीग मैच का अंतिम मुकाबला शिक्षा विभाग की टीम भैरू इलेवन व सैल्स टैक्स विभाग की टीम सुपर स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया जिसमें सुपर स्ट्राइकर्स विजयी हुई तथा मैन ऑफ द मैच पंकज को दिया गया।
खेल समिति के संयोजक राहुल आचार्य ने बताया की तीन दिवसीय जीईपील प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला धरणीधर खेल मैदान में 17 नवम्बर, रविवार को दोपहर 12 बजे आईटी वॉरियर्स व वीडीओ स्पोर्टस् के बीच खेला जायेगा जिसके तुरंत बाद पुरूस्कार वितरण व प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक बीकानेर पश्चिम जेठानन्द व्यास, विशाल जांगिड़,आईपीएस, डॉ. दुलीचन्द मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन, सत्येन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग तथा प्रतियोगिता के सभी प्रायोजक रहेंगे।