Trending Now












बीकानेर,प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जानकारी देने के लिए बीकेईएसएल की ओर से पब्लिक पार्क स्थित कस्टमर केयर कार्यालय में 18-19 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से सायं 04 बजे तक दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस शिविर में बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लि. (बीकेईएसएल) के उच्चाधिकारियों के साथ नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से पंजीकृत सोलर वेंडर भी मौजूद रहेगें और
शिविर में मौजूद उपभोक्ताओं की सोलर संयंत्र का रजिस्ट्रेशन कराने में सहायता करेंगे।
बीकेईएसएल के सीओओ जयन्त रॉय चौधरी ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल, संयंत्र लगाने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है। उपभोक्ताओं के एक किलोवाट का सोलर संयंत्र लगवाने पर 30 हजार रूपए, 2 किलोवाट पर 60 हजार तथा 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक का सोलर संयंत्र लगवाने पर सरकार द्वारा 78 हजार रूपए की सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है।
इस योजना के तहत सोलर संयंत्र लगाने के लिए पीएम सूर्य घर की वेबसाइट पर जाकर उपभोक्ता स्वयं/ रजिस्टर्ड वेंडर की सहायता से रजिस्ट्रेशन कर सकता है । उपभोक्ता को संयंत्र लगाने के लिए सरकार की ओर से पंजीकृत वेंडरों में से किसी भी एक वेंडर का चयन करना होता है। उपभोक्ता जिस क्षमता का सोलर संयंत्र लगवाना चाहता है, उतनी क्षमता का स्वीकृत भार/लोड होना आवश्यक है। इस योजना के लिए उपभोक्ता अपने स्तर पर संबंधित बैंक से संपर्क कर सोलर संयंत्र लगवाने के लिए ऋण की जानकारी ले सकता है।

Author