बीकानेर,अखिल आदिवासी मीणा महासभा द्वारा गांधी पार्क में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह व स्वाधीनता संग्राम के अमर महानायक,अरण्य संस्कृति और जनजातीय अस्मिता के उन्नायक,मातृभूमि और’जल-जंगल-जमीन’ की रक्षा हेतु संघर्ष की सीख देने वाले महान क्रांतिवीर ‘धरती आबा’के उपनाम से जाने वाले,आदिवासियों के हृदय में अमिट छाप छोड़ने वाले एक वीर योद्धा व अंग्रेजों के सामने तमाम उम्र आदिवासियों की रक्षा व
जनचेतना का बिगुल बजाकर आदिवासी एकता की मिसाल पेश करने वाले बिरसा मुंडा मात्र 25 साल की उम्र में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बिगुल बजाते हुए अंग्रेजो की नकेल कसने वाले बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। आज हमारी युवा पीढ़ी को भगवान बिरसा मुंडा के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सर्वोपरि की परिकल्पना के साथ रोजगार मुखी शिक्षा को अपनाकर भारत को विश्वगुरु बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। हम इस मां भारती के असली पुत्र हैं,भारत पुत्र,धरती पुत्र आदिवासी जनजाति हैं और भारत का हर नागरिक आदिवासी हैं।हमें आपस में लड़ने लड़ाने वाले लोगों के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे। इस तरह के आयोजन समाज में नई मिसाल कायम करेगा उक्त उदगार भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित संगोष्ठी व दीपावली स्नेह मिलन समारोह में शिक्षाविद् एवं अखिल आदिवासी मीणा महासभा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने व्यक्त किए। अखिल आदिवासी मीणा महासभा के पदाधिकारियों व अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा की फोटो के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का आगाज किया । संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए महासभा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मीणा ने कहा की भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजो के सामने डटकर मुकाबला किया और देश के लिए आदर्श साबित हुए। समय समय पर ऐसे आयोजन होने से समाज में सामाजिक समरसता का भाव बढ़ेगा। भगवान बिरसा मुंडा ने अल्पकाल में ही राष्ट्रीय भाव का जागरण आदिवासी समाज में करवा दिया था। भगवान बिरसा मुंडा ने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देश की युवा पीढ़ी के लिए मिसाल कायम की थी। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद, वरिष्ट समाजसेवी हरकेश मीणा,जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मीणा,जिला महासचिव बाबूलाल सारसोप,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष भीमसिंह मीना,जिला सचिव धर्मेंद्र मीना,अजा जजा व पिछड़ी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला संरक्षक श्याम सुन्दर बिश्नोई,जिला महामंत्री मनीष कुमार काचरिया,रामकेश मीणा,डॉ.योगेन्द्र मीणा,रमेश कुमार मीना,रामकल्याण मीना,हेमंत मीणा,दिलीप मीणा,रघु मीणा,अजय मीणा,अमित कुमार,त्रिलोक मीणा,शिक्षक संघ रेसटा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा आदि उपस्थित रहें।