Trending Now












बीकानेर,धरणीधर क्रिकेट मैदान में आईटी यूनियन की खेल समिति के तत्वावधान में जीईपीएल-2024 का आगाज शुक्रवार को हुआ। प्रतियोगिता में पहले दिन उद्घाटन मैच सहित कुल 4 लीग मैच खेले गए। आईटी यूनियन अध्यक्ष मनोहर पाल भंवरिया, उपाध्यक्ष ज्योति स्वामी एवं अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक गगन भाटिया और गौरव भाटिया द्वारा पहली गेंद खेल कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया गया।

खेल समिति के संयोजक राहुल आचार्य व विशाल विश्वकर्मा ने बताया कि प्रथम लीग मैच आईजीएनपी विभाग की टीम कैनाल कमांडोस व जीएसटी विभाग के मध्य खेला गया। कैनाल कमांडोस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 129 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जिसके जवाब में टीम जीएसटी बीकानेर 89 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच कैनाल कमांडो के राम चंद्र रहे।
द्वितीय मुकाबला साईबर पुलिस विभाग की टीम लीलन एक्सप्रेस एवं वीडीओ कोलायत के मध्य खेला गया। वीडीओ कोलायत ने 107 रनों के लक्ष्य के पीछा करते हुए जीत दर्ज की। जिसमें मैन आफ द मैच दिनेश बिश्नोई रहे। तीसरा मुकाबला नहर विभाग की टीम आईजीएनपी सुपरस्टार एवं शिक्षा विभाग की टीम भैरू इलेवन के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आईजीएनपी सुपरस्टार ने 150 रन बनाए, वहीं भैरू इलेवन जवाब में मात्र 88 रन ही बना सकी तथा मैन आफ द मैच लक्ष्मण चौधरी को दिया गया।
चौथा मुकाबला सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की टीम आईटी वॉरियर्स व सैल्स टैक्स विभाग की टीम के बीच खेला गया जिसमें आईटी वॉरियर्स विजयी हुई तथा मैन ऑफ द मैच विपक्षी टीम के अंकुर को दिया गया।
खेल समिति के सचिव अभिनव गोस्वामी ने बताया की सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मध्य खेली जा रही तीन दिवसीय जीईपील प्रतियोगिता में कल लीग मैच के दूसरे चरण के 4 मैच खेले जाएंगे।

Author