Trending Now












बीकानेर,आज कार्तिक पूर्णिमा या देव दीपावली के अवसर पर अपना परिवार सेवा सदन मुख्यमंत्री पुर्नवास गृह बीकानेर में रहने वाले बुजुर्गों के चेहरे पर आज फिर खुशी की चमक देखते ही बन रही थी। अपना परिवार सेवा सदन मुख्यमंत्री पुर्नवास गृह (आश्रम) बीकानेर में दीपावली स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम मे सभी बुजुर्गों ने देव दीपावली मनाई | इस अवसर पर अपना परिवार सेवा सदन परिसर मे हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस हवन कार्यक्रम का उद्देश्य सभी बुजुर्गो के स्वास्थ्य व कुशल कामना, दीर्घ आयु, सद्बुद्धि हेतू रखा गया |

इस अवसर पर ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान के निदेशक, विशेष आमंत्रित सदस्य अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुकाम, पूर्व निदेशक क़ृषि उपज मंडी खाजूवाला व सामाजिक कार्यकर्त्ता मान रामेश्वर लाल बिश्नोई ने अपना परिवार सेवा सदन मुख्यमंत्री पुर्नवास बीकानेर का दौरा किया और बुजुर्गों को देव दीपावली की शुभकामनाएं दी व इस उन्होंने बुजुर्गों को उपहार स्वरुप मिठाई व उपहार भी भेंट किए और उनके साथ कुछ पल बिताए। उन्होंने कहा कि, “हमारे समाज का कर्तव्य है कि हम अपने बुजुर्गों का सम्मान करें और उनकी देखभाल करें। देव दीपावली का त्योहार हमें एक-दूसरे के साथ मिलकर खुशियाँ बांटने का मौका देता है।”

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे नमस्ते भारत से  मति असमा नाज़ भी आये और सभी लाभार्थियों से व्यक्तिगत मिले और सभी लाभार्थियों को इस देव दिवाली व दीपावली स्नेह मिलन समारोह की शुभकामनायें प्रेषित की और कहा कि मुझे इन बुजुर्गो से बात करके अच्छा व सुकून महसूस होता हैँ और हमें इन सब का आदर करना चाहिए |

अपना परिवार सेवा सदन के परियोजना अधिकारी जियाउर्रहमान चौहान ने बताया कि, “आज यहाँ सभी बुजुर्ग बहुत खुश हैं। आज उन्हें उन्हें अपने बचपन की यादो का अहसास करवाया हैँ और अपना परिवार सेवा सदन के सहयोगियों या परिवार ने उन्हें कभी अकेलापन महसूस नहीं होने दिया संस्था के समस्त सहयोगी सदैव 24X7 सभी बुजुर्गो की सेवा मे सदैव तत्पर रहते हैँ |” सभी बुजुर्गो को राज्य सरकार की योजना के अनुरूप सभी सुविधाएं जैसे अच्छा खाना, रहना व चिकित्सा सुविधाएं, अनुशाशन आदि सुविधाएं प्रदान की जाती हैँ | आज इस देव दिवाली व दीपावली स्नेह मिलन समरोह के पावन अवसर पर विशेष भोजन जैसे खीर, हलुआ व मटर-पनीर की सब्जी व पूड़ी की व्यस्था की गई व संस्था सहयोगियों ने अपने हाथो से सभी लाभार्थियों को भोजन करवाया गया |

इस पुर्नवास गृह में रहने वाली लाभार्थी या योद्धा ब्रिजलाल, धुड़ाराम, बक्साराम, प्रहलाद, गोवर्धनराम, खेमाराम, रविंद्र, जोराराम गोपाल दास, मनोज, सुखराम, शेराराम, तोलाराम, गिरधारी लाल, व मोहनी देवी, द्रोपती देवी, निर्मला देवी, कौशल्या देवी, गीता, विमला देवी, ज्योति, पुष्पा, सुमित्रा देवी, शांति देवी, सुनीता जैन, भारती देवी और गीता देवी आदि ने कहा कि, “आज मुझे अपने बचपन की याद आ रही है। जब हम छोटे थे तो देव दीपावली बहुत धूमधाम से मनाते थे। आज भी यहाँ पुर्नवास गृह में मुझे वही खुशी मिल रही है। आज इस दीपावली स्नेह मिलन समारोह हमें समुदाय व संस्था सदस्यो के लोगो से मिलकर और इस हवन मे भाग लेकर अच्छा लगा|

इस अवसर पर मान प्रहलाद तावनिया महाराज के सानिध्य मे हवन के कार्यक्रम के बाद भजन संध्या व लोक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया और फिर बुजुर्गों के लिए प्रतियोगिताएं, जैसे कि गीत गाना, कहानी सुनाना और बुजुर्गों को उपहार स्वरूप वस्त्र, फल आदि वितरित करना किये गए और सभी बुजुगो द्वारा सभी संस्था सहयोगियों को आशीर्वाद प्रदान किया |
और इस अवसर पर सभी लाभार्थियों व समुदाय के नूर समद चौहान, शमीम बानो, सुनील प्रजापत, जुगनू, अभिषेक गहलोत व संस्था के सहयोगी सदस्य, मुकेश चौधरी, बाबूलाल स्वामी, शहबा परवीन, संतोष चौधरी, रजनी शर्मा, सीमा, ऋषभ शर्मा, मगराज व अताउर्रहमान चौहान आदि उपस्थित रहे |

Author