Trending Now












बीकानेर,जैनाचार्य जिन पीयूष सागर सूरीश्वरजी के सान्निध्य में मेड़ता तीर्थ से ओस्तरा तीर्थ तक निकलने वाले पासं-पासं वंदामि छःरि पालित यात्री संघ मेडता के फलवृद्धि पार्श्वनाथ तीर्थ से ओस्तरा तीर्थ तक 19 दिसम्बर को निकलेगा। संघ में बीकानेर के अनेक श्रावक-श्राविकाएं हिस्सा लेने के लिए जिनेश्वर युवक परिषद के कार्यालय में नियमित आवेदन कर रहे है। जनेश्वर युवक परिषद के कार्यालय गोगागेट के बाहर आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 नवम्बर रखी गई है।

श्री जिनेश्वर युवक परिषद के अध्यक्ष संदीप मुसरफ ने बताया कि छःरि पालित संघ के लाभार्थी बीकानेर के रस रसना एवं रस मधुर परिवार है। संचालक श्री जिनेश्वर युवक परिषद व निमंत्रण मंगल कल्याण परिवार, बीकानेर को बनाया गया है।
मुसरफ ने बताया कि छःरि पालित संघ यात्रियों की स्वीकृति एवं आवश्यक जानकारी के लिए दस सदस्यी टीम का गठन किया गया है। टीम में श्री जिनेश्वर युवक परिषद के संरक्षक पवन पारख, नरेन्द्र मुसरफ मन्नु, मंत्री मनीष नाहटा, अभय बांठिया, महावीर नाहटा, अंकित गुलगुलिया, मनीष बोथरा, मालचंद बेगानी, राहुल कोचर को शामिल किया गया है।
यात्री संघ को स्वीकृति मिलने पर यात्री संघ को 18 दिसम्बर को सुबह आठ बजे मेड़ता तीर्थ पहुंचना होगा। संघ यात्री जो बीकानेर से मेड़ता तीर्थ जाना चाहे वो 17 दिसम्बर को दोपहर पदो बजे तक हुंचना होगा। आवेदन पत्र पर एक पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना होगा तथा एक फोटो अतिरिक्त यात्री का नाम लिखकर शामिल करना होगा। यात्री संघ के लिए आराधक की आयु 6 से 65 वर्ष की मर्यादा रखी गई है। संघ यात्रियों को अपनी नियमित दवाइयां व आवश्यकतानुसर कपड़े व अन्य आवश्यक सामग्री को ले जाना होगा।

Author