Trending Now












बीकानेर,राजकीय डूंगर महाविद्यालय के इनोवेशन प्रकोष्ठ, प्लेसमेंट प्रकोष्ठ व महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में “यू नीड इट “‘के फाउंडर और ट्रेनर श्रीमान अमित वर्मा के व्याख्यान का आयोजन किया गया ।प्राचार्य डॉ राजेंद्र पुरोहित ने सोशल मीडिया की महत्ता एवं आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।डॉक्टर साधना भंडारी ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं विद्यार्थियों के करियर में इसकी उपयोगिता बताई । महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ सोनू शिवा ने श्रीमान अमित वर्मा का स्वागत किया। डॉ अमित वर्मा ने बताया कि आज के समय में अपने बिजनेस को बूस्ट करने के लिए आगे बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया मार्केट अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन के उदाहरण देखकर उनके जिज्ञासाओं को भी शांत किया बड़ी संख्या में विद्यार्थी इस व्याख्यान से लाभान्वित हुए। डूंगर कॉलेज के कई संकाय सदस्य भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। डॉ स्मिता शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Author