Trending Now












बीकानेर,गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम यानी कि एनसीडी के तहत हो रही स्क्रीनिंग व आभा आईडी संबंधित कार्य की प्रगति, जमीनी हाल जानने विश्व स्वास्थ्य संगठन दिल्ली के अधिकारी डॉ देवदत्त साहू तथा राज्य स्तरीय अधिकारी डॉ पियूष गुप्ता द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नापासर तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा बस्ती का निरीक्षण किया गया। एनसीडी कार्यक्रम के प्रभारी एवं डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। डॉ साहू ने एनसीडी काउन्सलर एंव नामित नर्सिग स्टाफ को एनसीडी संबंधित मरीजों की स्क्रीनिग, ट्रीटमेंट, फॉलो अप एंड कन्ट्रोल हेतु पाबंद किया। साथ ही अधिकाधिक आभा आईडी बनाने के निर्देश भी प्रदान किये।

डॉ लोकेश गुप्ता ने नापासर में ऑक्सीजन प्लांट व अस्पताल में अन्य व्यवस्थाओं का निरक्षण कर कमियों को सुघारने के निर्देश प्रदान किये। साथ उप स्वास्थ्य केन्द्र मुण्डसर का भी निरक्षण किया। यहां पर ई केवाईसी, आयुष्मान कार्ड वितरण शत प्रतिशत हेतु संबंधित स्टाफ को पांबद किया। राज्य सरकार के आदेश अनुसार दवाईयां संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से लाने हेतु निर्देशित किया। दल मे जिला एनसीडी प्रकोष्ठ के पुनीत रंगा, मोनिका शर्मा व गिरधर गोपाल किराडू भी शामिल रहे।

Author