Trending Now












बीकानेर,बीकानेर दौरे पर आए राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष एच आर कुड़ी ने पुलिस अधिकारियों से लंबित परिवादों की समीक्षा तथा पुलिस के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों को सुने ।अध्यक्ष एचआर कुड़ी ने मीडिया से बातचीत माना कि राजस्थान में पुलिस का इकबाल दिन प्रतिदिन काम होता जा रहा है एक समय था जब पुलिस का एक सिपाही एरिया में मोहल्ले में गांव में कहीं चला जाता था आदमी यह समझता था यह स्टेट है इसके पीछे राज्य की पुलिस है। अब जिस प्रकार हम देखते हैं कि पुलिस पर हमला हो गया पुलिस की गाड़ी पर हमला हो गया भीड़ ने पुलिस पर पत्थर फेक एसडीएम के साथ भी ज्याति हो गई उसके लिए हम केवल और केवल पब्लिक को दोस् नहीं दे सकते कुछ कमियां जो इकबाल को कायम करने वाली शख्सियते जो पर्सनालिटी है उनमें भी कमी आई है इसी कारण पुलिस का या स्टेट का इकबाल धीरे-धीरे जनता में कमज़ोर होता जा रहा है। इसमें सबसे बड़ा सुधार तो जो इकबाल को कायम रखने वाली एजेंसी है उनको खुद को इतना सक्षम बनना पड़ेगा उन्होंने चुनाव आयोग टीएन सेशन का एक उदाहरण देते हुए बताया कि सेशन साहब के दो पास पावर थे वो के वो पावर आज के बैठे अधिकारियों के पास वो पावर है वही कानून है इकबाल को सुधरने वाली जो एजेंसी है उनमें खुद में सुधार हो जाए तो अपने आप इकबाल सुधर जाएगा। जिस तरह से पुलिस स्टेशनों पर पुलिस वाले रिल बनाते हैं उसके सवाल पर कुड़ी ने बताया कि रिल तो एक बीमारी है यह अब पुलिस में नहीं रिल तो अब सभी जगह बनाई जा रही है उन्होंने कहा कि कोई आम आदमी का एक्सीडेंट हो जाता है तो 10 आदमी उसको संभालेंगे नहीं उसकी रिल बनाएंगे वह इस रिल बनाने वाली समस्या से सहमत है।

Author