बीकानेर,जिले में लूणकरणसर,नापासर दौ नगर पालिका होगी राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुए लूणकरणसर,नापासर को नगर पालिका घोषित की है ।
स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान जयपुर क्रमांकः प.10 (न.पा.) (गठन) (ब.थों) डीएलबी/24/4986 दिनांक: 7/11/2024
विभागीय अधिसूचना कंमांक 351 दिनांक 19.02.2021 के द्वारा भारत के संविधान के अनुच्छेद 243 थ के खण्ड (2) एवं राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 (2009 का अधिनियम संख्या 18) की धारा 3 की उप-धारा (1) के खण्ड (क) (1) एवं उप-धारा (8) के खण्ड (ग) सपठित धारा 329 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एवं मानको को दृष्टिगत रखते हुए, विभागीय अधिसूचना क्रमांक 2428 दिनांक 17.07.2023 के द्वारा निर्धारित मानकों में शिथिलन देते हुए, राज्य सरकार निम्नांकित सम्पूर्ण ग्राम पंचायत लूनकरनसर जिला बीकानेर क्षेत्र को एतद् द्वारा तत्काल प्रभाव से चतुर्थ श्रेणी की नगर पालिका घोषित की है ।
नवगठित लूणकरणसर नगरपालिका में शामिल ग्राम पंचायत सीमा क्षेत्र के सम्पूर्ण राजस्व ग्राम लूनकरनसर,चक, 300-700 आरडी,ढाणी भोपालाराम, कालावास,उच्छंगदेसर,जोगियासन, कंकडईच्छा, कलकल मुकलेरा को सम्मिलित करते हुए।(जनसख्या-30,251) जनगणना 2011 के अनुसार
मुख्य मंत्री के बजट प्रस्ताव 2024-25 के अन्तर्गत ग्रांम पंचायत लूनकरनसर जिला बीकानेर के सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र राजस्व ग्राम लूनकरनसर सम्मिलित करते हुए विद्यमान सीमाएं ही नवगठित नगर पालिका की स्थानीय सीमाएं रहेगी। विभागीय अधिसूचना क्रमांक 2025 दिनांक 01.06.2021 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत लूनकरनसर जिला बीकानेर के निर्वाचित संरपच/उपसंरपच एवं वार्ड पंचों को नवगठित नगर पालिका में क्रमशः अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं वार्ड सदस्य समझा जावेगा।