Trending Now












बीकानेर,एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय में जिला एनसीडी इकाई के संयुक्त तत्वावधान में ” स्वस्थ नारी चेतना अभियान’ का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के तहत महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर तथा सर्वीकल कैंसर को लेकर स्क्रीनिंग की गई। साथ ही राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में इन गंभीर विषयों को लेकर जागरूक किया गया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने बताया राज्य सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार “स्वस्थ नारी चेतना अभियान” का आयोजन दिनांक 7 नवम्बर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक किया जाना है। जिसका मुख्य ध्येय 30 प्लस आयु की महिलाओं की ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर के संबंध में जागरूकता एवं स्क्रीनिंग किया जाना है। अभियान के अंतर्गत जिला अस्पताल स्तर पर एनसीडी प्रभारी डॉ. संजय खत्री द्वारा महिलाओं को ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर के जागरूकता एवं उपचार के बारे में बताया जायेगा। स्वस्थ नारी चेतना कार्यक्रम के तहत एनसीडी इकाई से एफसीएलओ पुनीत कुमार रंगा, गिरधर गोपाल किराडू, डीईओ उमेश पुरोहित द्वारा आमजन में आई.ई. सी मेटिरियल का वितरण एवं प्रचार प्रसार किया गया।

डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि कैंसर को लेकर सेवाओं के 4 मुख्य स्तम्भ जागरूकता, स्क्रीनिंग, डायग्नोसिस, उपचार व फॉलो अप को मजबूत करने के लिए द्वि-मासिक “स्वस्थ नारी चेतना अभियान” को प्रारम्भ किया गया है जिसमें प्रत्येक जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ द्वारा शहर से लेकर गांव तक तक गतिविधियां आयोजित होगी। ग्राम पंचायत स्तर पर कैंपों का आयोजन कर महिला शक्ति को कैंसर के विरुद्ध सशक्त किया जाएगा।

Author