Trending Now













बीकानेर,रविवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) जयपुर में एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड, किंग्स बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड लता फाउन्डेशन और जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित ‘इंडो इंटरनेशनल अचीवर्स जर्नी एवार्ड से बीकानेर जिले के अन्तराष्ट्रीय साफा, पाग, पगड़ी स्पेशलिस्ट कृष्णचन्द पुरोहित को साफ, पाग, पगड़ी बान्धने के क्षेत्र में और विश्व की सबसे छोटी पगड़ी सूई की नोक पर बान्धने और कम समय में 55 सेकेण्ड में बान्धने के उपलक्ष में रिकॉर्ड बनाया इस लिए कृष्णचन्द पुरोहित को सम्मानित किया गया। पुरोहित ने लाईव प्रफ्रोमेंश दिखाते हुए मंच पर मात्र 55 सैकेण्ड में सूई की नोक पर पगड़ी बान्धकर लोगो का समा बान्धा। इस कार्यक्रम में 21 देशों के लोग आये और पुरे भारत से अनेकों कलाकारों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में लता फाउन्डेशन के डॉ. पंकज खतवानी और दुनिया की सबसे लम्बी मूछ वाले रामसिंह चौहान, गिनिज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड हॉल्डर, जयपुर के (डीएसपी) उपेन्द्र माथुर जयपुर के डीआइजी (सीआरपीएफ) सुरेश शर्मा, एमीटी यूनिवरसिटी जयपुर के कुलपति डॉ.अमित जैन एवं आईआईटी इन्दौर के निर्देशक डॉ.अक्षर हाडा रहे। सामाजिक कार्यक्रता कानू महता ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस भव्य आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान देने वाले अचिवर्स, गणमान्य व्यक्तियों और प्रभावशाली व्यक्तियों ने भाग लिया।

Author