Trending Now












बीकानेर,जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने नगर निगम और जिले की विभिन्न नगर पालिकाओं में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत किये जा रहे विभिन्न कार्यों के प्रगति की मंगलवार को समीक्षा की। इस संबंध में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि सभी नगर पालिकाओं में एक-एक नया पार्क विकसित किया जाए जिन पालिकाओं में पार्क हेतु स्थान चिह्नित नहीं है वहां प्राथमिकता से स्थान चिह्नित करते हुए पार्क विकसित किए जाएं। उन्होंने नगर पालिकाओं को अपनी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करवाने के भी निर्देश दिए। बैठक में नगरीय निकायों में सार्वजनिक स्थानों पर सुलभ शौचालय, सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम, निर्माणाधीन और कार्यरत एसटीपी की स्थिति साफ सफाई, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, आर आर आर सेंटर सहित साफ सफाई के लिए जन जागरूकता गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली गई।
जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी नगर पालिकाओं में आर आर आर सेंटर सुचारू रूप से कार्यशील रहें इससे नगर पालिकाओं को आय मिल सकेगी तथा रीसाइकिल रीयूज और रिड्यूस जैसी अवधारणाओं के प्रति आमजन में जागरूकता भी आएगी। खाजूवाला नगर पालिका में मुख्य बाजार और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण करने के निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर वृष्णि ने कहा कि आवश्यकतानुसार सभी निगम व पालिकाएं अपने यहां भी नए सार्वजनिक शौचालय बनवाएं। जिला कलेक्टर ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम के लिए प्लास्टिक सीज करने की कार्रवाई में तेजी लाई जाए। यह भी सुनिश्चित करें कि जब्त प्लास्टिक पुनः मार्केट में न पहुंचे। जिला कलेक्टर ने नगर निगम को निर्माणाधीन एसटीपी का कार्य भी समय पर पूर्ण करने को कहा।उन्होंने कहा कि लेगेसी वेस्ट के निस्तारण में भी तेजी लाई जाए। बैठक में नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने निर्माणाधीन एसटीपी की वर्तमान प्रगति तथ वर्तमान में कार्यरत विभिन्न एसटीपी की विस्तार से जानकारी दी। नोखा खाजूवाला, देशनोक, श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिकाओं के कार्यकारी अधिकारियों ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अब तक हुए कार्य की विस्तार से जानकारी दी। नोखा के नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि नोखा में वेस्ट सेग्रीगेशन का कार्य जारी है। एक एमएलडी क्षमता का एसटीपी प्लांट वर्तमान में कार्यरत है। स्वच्छता सर्वे में भी नोखा अग्रणी रहा है। जिला कलेक्टर ने खाजूवाला नगर पालिका में डोर टू डोर कचरा संग्रहण प्रारम्भ करने, श्री डूंगरगढ़ में एकत्र पानी का निस्तारण करने की योजना तैयार करने सहित सौन्दर्यकरण से जुड़े अन्य कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

Author