बीकानेर,रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजनान्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एन एफ एस ए) के लाभार्थियों को भी 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए एन एफ एस ए परिवारों के प्रत्येक सदस्य की एलपीजी आईडी एवं आधार की सीडिंग राशनकार्ड के साथ 30 नवंबर से पूर्व अनिवार्य रूप से करवानी होगी ।
जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि नवम्बर, माह के गेंहू वितरण का लाभ लेने के लिए समस्त एन एफ एस ए परिवारों के जितने सदस्यों के पास एलपीजी कनेक्शन है, उनकी 17 अंकों की एलपीजी आईडी एवं आधार सीडिंग का कार्य किया जाएगा।
महला ने बताया कि इसके लिए संबंधित को 05-30 नवम्बर के बीच नजदीकी उचित मूल्य दुकान पर जाकर एलपीजी आईडी एवं आधार की सीडिंग करवानी होगी।
उन्होंने बताया कि जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को संबल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं बीपीएल श्रेणी के परिवारों को 450 रूपये में एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री की वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा के अनुरूप इसी योजना का दायरा बढ़ाते हुए सभी राशन का गेंहू प्राप्त करने वाले परिवारों अर्थात राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को भी 450 रूपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार समस्त एन एफ एस ए परिवारों के प्रत्येक सदस्य की ई केवाईसी का कार्य भी लगातार किया जा रहा है। एन एफ एस ए का लाभ निरन्तर प्राप्त करने हेतु 30 नवम्बर से पूर्व शेष सदस्यों की ई केवाईसी करवानी होगी अन्यथा 30 नवम्बर के पश्चात उनका नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटाया जा सकता है। जिन खाद्य सुरक्षा परिवारों के सदस्यों के आधार नम्बर की सीडिंग अभी तक नहीं हुई है उनकी सीडिंग करने का विकल्प भी उचित मूल्य दुकानदार को पीओएस मशीन पर 30 नवम्बर तक उपलब्ध करवाया जा रहा है। अतः खाद्य सुरक्षा प्राप्त परिवार के किसी सदस्य का आधार कार्ड सीड नहीं है तो वह इस अवधि में निकटतम राशन डीलर के यहां उपस्थित होकर आधार सीडिंग करवा सकते है।