Trending Now













बीकानेर,गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन के संस्थापक एवं रूद्र हनुमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरु अर्जुन दास द्वारा अपने बीकानेर प्रवास के दौरान दूसरे दिन दीपावली के अवसर पर जरूरतमंद बच्चों एवं महिलाओं व पुरुषों में जूते, वस्त्र व मिठाइयां वितरण की गई। यह कार्यक्रम अंबेडकर कॉलोनी, वार्ड नंबर 33, आंगनबाड़ी केंद्र 41 में किया गया। कार्यकर्ता सायरा कंवर, सहायिका पूजा कंवर, आशा सहयोगिनी सुशीला उपस्थित रहे। समिति के गुरु अर्जुन दास, अभिषेक गुप्ता, उषा गुप्ता, बसंत किराडू, सोनू स्वामी, दीपक पुरोहित, दिलीप गुप्ता, वैभव, हिमांशी, मयंक उपस्थित रहे। प्रचारक उषा गुप्ता द्वारा बताया गया कि गुरु अर्जुन दास द्वारा लगातार 25 वर्षों से धार्मिक एवं सामाजिक कार्य किया जा रहे हैं। जिसमें जरूरतमंदों में वस्त्र सामग्री, राशन सामग्री, चिकित्सा सामग्री व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है। पर्यावरण संरक्षक अभिषेक गुप्ता द्वारा शाखा बीकानेर में पिछले 5 वर्षों से किए गए सेवा कार्यों से अवगत करवाया गया। गुरु अर्जुन दास द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित माता को अपने बच्चों में सुविधा देने के साथ-साथ संस्कार डालने प्रेरणा दी गई जिससे आज के बच्चे कल के भावी युवा, अच्छे नागरिक बन सके और राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका निभा सके। जिससे कि एक सशक्त भारत का सपना साकार हो सके। गुरूजी द्वारा सभी से आग्रह किया गया कि वे इस दीपावली पर दो पौधे अवश्य लगाये। बच्चों को पटाखों से दूर रखें एवं कोशिश करें कि उन्हें इन्हीं पैसों को सेवा कार्य या अन्य जरूरत में लगाने की प्रेरणा दें। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता, सहयोगी, आशा सहयोगिनियों ने गुरुजी व संस्था के सदस्यों का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। गुरूजी द्वारा भी सभी को आशीर्वाद व धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन शांति व सफलता पूर्वक रहा।

Author