बीकानेर,सामाजिक कार्यकर्ता एवं कृषि उपज मंडी समिति, खाजूवाला के पूर्व निदेशक रामेश्वरलाल बिश्नोई इन दिनों दिल्ली प्रवास पर है। जहां केन्द्रीय मंत्रियों एवं ब्यूरोक्रेट्स के साथ मिलकर दंतौर ग्राम विकास के लिए प्रयासरत्त हैं। शनिवार को भी रामेश्वरलाल बिश्नोई ने अनेक मंत्रियों से मिलकर उन्हें दीपावली पर्व की अग्रीम शुभकामनाएं माला पहनाकर, गुलदस्ते भेंट कर एवं जम्भोजी की पवित्र शबदवाणी देकर की। इस दौरान केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री से दंतौर ग्राम के लिए विशेष पैकेज सांसद कोटे से देने का आग्रह करते हुए क्षेत्र के लोगों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की।
रामेश्वरलाल बिश्नोई ने किसानों के लिए पर्याप्त सिंचाई जल उपलब्ध करवाने, निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करवाने, खेतों में जाने के लिए किसानों को रास्ते की भारी समस्या से गुजरना पड़ता है, इसके लिए सरल और सुविधाजनक समाधान ढूंढ़े जाने का आग्रह किया। साथ ही केन्द्रीय मंत्री मेघवाल से एक दिन दंतौर आने का आग्रह भी किया। इस पर अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि वे आगामी दिनों में बीकानेर रहेंगे। जहां, विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर वार्ता की जाएगी एवं उनका उचित समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।