Trending Now




बीकानेर,प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि रीट परीक्षा में नकल का तो जैसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया गया है। राज्य को अब राजस्थान के बजाय नकलिस्तान के रूप में पहचान मिल गई है। पूनिया ने इस परीक्षा की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। इसके साथ ही पूनिया ने 15 दिसम्बर को जयपुर में दो लाख कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की जानकारी दी। राज्य की कानून व्यवस्था पर पूनिया ने कहा कि खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में एक विधायक धरने पर बैठ रही है। जोधपुर में आए दिन अपराध बढ़ रहे हैं। न सिर्फ जोधपुर बल्कि पूरे राज्य में कानून व्यवस्था बेकाबू हो चुकी है। नेशनल क्राइम ब्यूरो के रिकार्ड के अनुसार राजस्थान में छह लाख से ज्यादा एफआईआर दर्ज का रिकार्ड बन गया है। दुष्कर्म के मामलों में राजस्थान दूसरे नंबर पर आ गया है। आम आदमी को नहीं पता कि गृह मंत्री कौन है? यह बताना पड़ता है कि मुख्यमंत्री खुद ही गृह मंत्री है। किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर पूनिया ने कहा कि चुनाव से पहले राहुल गांधी हर जिले में कह रहे थे कि एक से दस तक गिनेंगे तब तक साठ लाख किसानों के कर्ज माफ हो जाएंगे। हकीकत ये है कि किसान लाइव वीडियो बनाकर सुसाइड कर रहे हैं। कोरोना के बाद डेंगू में विफल सरकार पूनिया ने कहा कि कोरोना के बाद डेंगू पर नियंत्रण में भी सरकार पूरी तरह विफल हो गई है। पिछले साल डेंगू के महज 1300 केस थे लेकिन अब तक राज्यभर में यह आंकड़ा सात हजार से अधिक हो गया है। अकेले बीकानेर में तीन सौ से ज्यादा डेंगू पॉजिटिव है। सरकार के पास एंटी लार्वा के छिड़काव का सामान नहीं है। डेंगू जांच की किट खत्म हो चुकी है। मुख्यमंत्री कैसा हो, पूनिया जैसा हो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के सर्किट हाउस में प्रवेश करने के साथ ही नारेबाजी हुई कि मुख्यमंत्री कैसा हो, सतीश पूनिया जैसा हो। इससे जुड़े सवाल पर पूनिया ने कहा कि ब्याह अभी “मंडा” नहीं है, जब बिंद की जरूरत होगी, तब संसदीय समिति तय करेगी कि बिंद कौन होगा? और बाराती कौन होगा? ऐसे चलेगा भाजपा का आंदोलन उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर को भाजपा हर मुख्यालय पर घेराव करेगी। प्रशासन को अव्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी। इसके बाद 25 नवंबर से तीस नवंबर तक हर जिले में कलक्टरी का घेराव किया जायेगा। तब तक भी व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो 15 दिसम्बर को जयपुर में भाजपा प्रदेश स्तर पर सरकार का घेराव करेगी। इस प्रदर्शन में राज्यभर से दो लाख से ज्यादा कार्यकर्ता विरोध करने के लिए पहुंचेंगे। सरकार अब तक कोरोना के कारण बचती रही है।

Author