Trending Now












बीकानेर, सोफिया स्कूल के सामने के खतूरिया कॉलोनी मार्ग पर स्थित स्पेड 2.0 परिसर में शुक्रवार को तीन दिवसीय जैन आइकोनिक प्रीमियर लीग बॉक्स टर्फ क्रिकेट प्रतियोगिता नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप व ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। ट्रॉफी का अनावरण करते हुए फेडरल बैंक के प्रबंधक अतुल गुप्ता ने कहा कि सर्वागींण विकास व उत्तम स्वास्थ्य के लिए शिक्षा के साथ खेल व रचनात्मक गतिविधियों में युवाओं की भागीदारी आवश्यक है। प्रतियोगिता के प्रेरक व मार्गदर्शन संरक्षक चार्टेड एकाउंटेंट विनोद पारख ने कहा कि क्रिकेट स्पर्द्धा के माध्यम से सामाजिक एकता के साथ युवाओं मोबाइल आदि के अधिकाधिक उपयोग का त्याग कर खेल गतिविधियों में अभिरूचि बढ़ेगी।
प्रतियोगिता के समन्वयक सिद्धांत पारख ने बताया कि रविवार तक चलने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में दस टीमें हिस्सा ले रही है। इनमें अमन एविएटर्स, जैन जंक्शन, सिद्धा स्ट्राइकर, वीर विक्टर्स, आठ जैन लेजेंड्स, णमोकार लेजेंड्स, कल्याण किंग्स, निर्वाना नाइट्स, चातुर्मास चैम्पियंस व अर्हम आल राउंडर्स शामिल है। प्रथम दिन हुए मैच मेंं अर्हम आल राउंडर्स ने वीर विक्टर्स को हराया। शनिवार को अपराह्न तीन बजे से देर रात दूधिया रोशनी में छह मैच होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की सहयोगी ं फेडरल बैंक व जैन हिन्दुस्तान व जैन समाज की युवाओं की टीम है। सभी प्रतियोगिता के दौरान 75 हजार रुपए तक के नकद पुरस्कार व ऑन द स्पॉट पुरस्कार दिए जाएंगे। सभी मैचों की नामी कॉमेन्टरों कपिल हर्ष द्वारा कमेंट्री की कोमेन्ट्री कर खिलाड़ियों में उत्साह जगा रहे है। मोबाइल एप्प क्रीक हीरोज के माध्यम से लाइव स्कोरिंग की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आठ-आठ ओवर के लीग मैच शनिवार को होंगे। रविवार को क्वाटर, सेमिफाइनल व फाइनल मुकाबले 10-10 ओवर के होंगे। प्रथम पुरस्कार 15551 रुपए व अर्हम फेडरल ट्रॉफी , द्वितीय 9951 रुपए और ट्रॉफी तथा तृतीय पुरस्कार 1111 रुपए नकद और शील्ड रखा गया है। उन्होंने बताया कि मैन ऑफ दी टूर्नामेंट, बेस्ट बॉलर, कैच, मेन ऑफ द मैच और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों और टीमों को विभिन्न पुरस्कार ऑन द स्पोट दिए जाएंगे।

Author