Trending Now




बीकानेर, एक तरफ राज्य का किसान पानी ,बिजली का संकट झेल रहा है मगर अब दूसरी तरफ सरसों की फसल की बिजाई शुरू होने के साथ ही डीएपी खाद का संकट गहरा गया है। जिसके चलते अन्नदाता परेशान हो रहे है । भारत पाकिस्तान सीमावर्ती क्षेत्र के खाजूवाला में पिछले काफी दिनों के इंतजार के बाद आज खाजूवाला मंडी में एक 600 डीएपी खाद से भरा एक ट्रक पहुँचा।जहा सूचना मिलते ही मंडी में अन्नदाताओं को भी जुट गई और खाद लेने के लिए सड़को पर लंबी लंबी कतारें लग गई। अन्नदाताओं को डीएपी खाद के लिए घंटों लाइनों में लगने के बाद भी महज 2 थैले मिले तो वही कुछ किसानों को काफी घंटो में लाइन के इंतजार करने के बाद भी नही मिला जिसके चलते उन्हें बेरंग घर लौटना पड़ा ।

यूरिया खाद के लिए लाईन में लगे किसान मांगीलाल बिश्नोई व राजीव कुमार ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र का किसान पहले सही सिंचाई पानी , बिजली के लिए आंदोलन कर रहा है और सड़कों पर डटा है लेकिन अब किसानों को सरसों फसल की बिजाई के समय डीएपी खाद का संकट झेलना पड़ रहा है । आज मंडी में डीएपी खाद के लिए घंटों धूप में खड़ा रहकर खाद लेने का इंतजार करना पड़ा लेकिन नाम मात्र की खाद आने के कारण अधिकतर किसान बिना खाद लिए घर लौटना पड़ रहा है। ऐसे में किसानों ने राज्य व केंद्र सरकार से किसानों की समस्या को देखते हुए डीएपी खाद की उपलब्धता करवाने की मांग की है। किसानो ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि अब तो हमारी भी सुनो सरकार , अन्नदाता हो रहा है परेशान ।

Author