बीकानेर,शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) जिला शाखा बीकानेर के दो दिवसीय शिक्षक सम्मेलन की शुरुआत प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद की अध्यक्षता में राबाउमावि (अंग्रेजी माध्यम) सूरसागर में हुई। सर्वप्रथम मां सरस्वती की फोटो और दीप प्रज्ज्वलित व माला पहनाई गई।सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सीता राम डूडी ने कहा कि शिक्षा विभाग में चार सत्रों से बकाया चल रही पदोन्नति जल्द करवाने व समग्र शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति हेतु हुए इन्टरव्यू का जल्द परिणाम जारी किया जाएं। प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार स्थाई तबादला नीति बनाते हुए तृतीय श्रेणी शिक्षको सहित सभी संवर्गो के तबादले शुरू करवाएं व शिक्षक सम्मान समारोह में आए आवेदनों के शाला दर्पण पर ऑनलाइन नंबर जारी करे साथ ही महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए आयोजित हुई परीक्षा का परिणाम जारी करवाएं जिससे पदस्थापन आदेश जारी हो सके जाएं। प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से दो दिवस जिला व दो दिवस राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में सभी शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्तिथि अनिवार्य की जाएं। जिससे सम्मेलनों की सार्थकता सिद्ध हो सके। जिला महामंत्री पवन शर्मा व महिला मंत्री हीना मिर्जा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों को अतिरिक्त ग्रामीण भत्ता देने,पति पत्नी शिक्षको का पदस्थापन 15 किलोमीटर के दायरे में करने, सभी शिक्षकों को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सेवा का समान अवसर मिले साथ ही एक स्कूल में पांच वर्ष से अधिक शिक्षको को नहीं रखा जाएं साथ ही ब्लॉक व जिला स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता में कड़े नियम बनाएं जाएं व बायोमैट्रिक उपस्तिथि लागू की जाएं आदि मांगों के जल्द समाधान के लिए विभाग के माध्यम से राज्य सरकार को मांग पत्र भेजने का निर्णय सर्वसहमति से लिया गया। सम्मेलन में पूरे सत्र का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। मंच संचालन पवन कुमार राठी ने किया। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद, प्रदेश श्याम सुन्दर बिश्नोई,प्रदेश विधि सहलाकार अधिवक्ता हनुमान शर्मा,जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी,जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव,जिला महिला मंत्री हीना मिर्जा,जिला महामंत्री पवन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुनील शर्मा,जिला संरक्षक एसएस शर्मा,शालिनी शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल आचार्य, संतोष कुमार,ओंकार सिंह भाटी,कमलेश रॉयल,सुमन रॉयल,सरिता कुमारी,शालिनी दास,जयपाल सिंह,
सतपाल मांझू,मनोज कुमार मीना,बाबूलाल मीणा, ,सुन्दर लाल मेघवाल,चंद्र प्रकाश गहलोत,नवरतन
राजपुरोहित,अविनाश आशिया,भादरसिंह,
विजयपाल,डूंगरराम सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।