Trending Now












बीकानेर,नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के महामंत्री कॉम, मुकेश माथुर जी दिनांक 21.10.24 सोमवार को सुबह 04.00 बजे कोटा गंगानगर ट्रेन से बीकानेर पधारे। इसके पश्चात् महामंत्री सुबह 8.30 बजे बीकानेर कैरिज एंड वेगन, वाशिंग लाइन, सिग्नल, स्टोर, aden लाइन, लोको लॉबी,विद्युत पावर ,रेल पथ कार्यालय ,बीकानेर सहित विभिन्न कार्यालयों मे जाकर कर्मचारियों से मुलाक़ात की।

कॉम मुकेश माथुर ने वाशिंग लाइन एव सिक लाइन में कर्मचारियों से रूबरू होते हुए कहा रेल प्रशासन के सी एंड डब्ल्यू ओर कोचिंग के कर्मचारियों को मर्ज के आदेश की कठोर शब्दो मे निदा की ओर कहा नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के रहते इस आदेश को लागू नही होने देंगे
इसके साथ साथ रेलवे क्लब बीकानेर मे भी कर्मचारियों के परिवार के सदस्यो ने महामंत्री महोदय से मुलाक़ात कर बताया कि अमृत भारत योजना के तहत बीकानेर स्टेशन पर बने रेलवे आवासो को तोड़ने से पहले कर्मचारियों एवं उनके परिवारजन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित कि जाये। ताकि उन्हें ओर उनके बच्चो को मिड शेशन मे इधर उधर ना भटकना पड़े। कॉम मुकेश माथुर ने सभी कर्मचारियों को आश्वस्त किया इस मुद्दे पर जल्द ही महाप्रबंधक नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे जयपुर से बात कर उन्हें अवगत करते हुए हर संभव मद्दद करवाई जायेगी।
आज के एक दिवसीय दौरे पर आए कॉम मुकेश माथुर महामंत्री के साथ मण्डल सचिव प्रमोद यादव जी, मण्डल अध्यक्ष शशि प्रकाश लोहान , जोनल कार्यकारी सदस्य राजेंद्र सिंह शेखावत ,मुकेश मीणा , जोनल उपाध्यक्ष ब्रजेश ओझा , लालगढ़ ब्रांच के सचिव गणेश वशिष्ठ, अध्यक्ष राजेंद्र खत्री, दीनदयाल सोलंकी, पवन बीकानेरी, आशुराम सोलंकी, जितेंद्र विश्वकर्मा, वर्कशॉप सचिव दिनेश सिंह, अध्यक्ष मुस्ताक अली, जोनल सहायक महासचिव विजय श्रीमाली, अल्ताफ अहमद, अमित कुमार सहित लालगढ एवं बीकानेर के सभी पदाधिकारियों एवं सक्रिय कर्मचारियों ने उक्त कार्यक्रम मे भाग लिया।

Author