Trending Now












बीकानेर,श्रीराम लक्ष्मण दशहरा कमेटी द्वारा दशहरा उत्सव के निमित्त विभिन्न अभिनीत पात्रों, रूप सज्जाकारों, कार्यकर्त्ताओं व कार्यक्रम संचालकों का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया । राम लक्ष्मण भवन में आयोजित सम्मान समारोह में शोभा यात्रा प्रमुख व कोषाध्यक्ष गिरीश खत्री ने शोभा यात्रा की त्रिआयामी विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा कि पात्रों का चयन उनके अनुरूप किये गये थे । नारी पात्रों सहित सभी पात्रों का प्रभावी सजीव मेक-अप और सभी पात्रों का शोभा यात्रा के दौरान अनुशासनपूर्ण व गरिमामय व्यवहार विशिष्ट श्रेणी का रहा । झांकी निर्माण व पथ संचालन प्रमुख प्रवीण अरोड़ा ने पात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उनकेे धर्म, कला और संस्कृति के जुड़ाव की भावना की भूरि भूरि प्रशंसा की । पात्र चयन प्रमुख अनिल दुल्याणी ने अपने संदेश में जितेन्द्र वर्मा, हीरा सोनी, विवेक देवड़ा आदि रूप सजाकारों की कला की सराहना की । 75 पात्रों से सुसज्जित इस दशहरा शोभा यात्रा के विशेष पात्रों में गणेश पांडे, शेखर सोनी, दीपक तनेजा, राजीव नैयर, भवानी शंकर सोनी, रवि भाटी, किशन लाल व्यास, सुरेन्द्र गहलोत, बाबूलाल व्यास, केशव गहलोत, विवेक दावड़ा, महावीर सोलंकी, का प्रभावशाली भूमिका रही वहीं नारी पात्रों में वंशिका, ईशिका, भूमिका, ईशिता, ओेजस्वी, नताशा, लावण्य, जयश्री ने सराहनीय प्रदर्शन किया । झांकी संचालक जगदीश मदान ने शोभा यात्रा कार्य सहयोग हेतु सचिन भाटिया, मनीष, मोहित भटनागर, गौरव शर्मा, यथार्थ भादाणी को प्रतीक चिन्ह प्रदान किये । कार्यक्रम का संचालन गिरीश खत्री ने किया । आभार महासचिव सुभाष भोला ने ज्ञापित किया ।

Author