बीकानेर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्वारा राजकीय डूंगर महाविधालय से कलेक्ट्रेट तक छात्र गर्जना पदयात्रा निकाली , प्रांत सह मंत्री मोहित जाजड़ा ने बताया की यह यात्रा राजकीय डूंगर महाविधालय से जिला मुख्यालय हजारों विधार्थी द्वारा पैदल चल कर पहुंची राजकीय महाविद्यालय में विधार्थियो की मांगो लेकर एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन किया महानगर मंत्री रामनिवास विश्नोई ने बताया मुख्य यह मांगे रही
1. राजकीय डूंगर महाविधालय के अंदर अस्थाई पुलिस चौकी ( दो महिला पुलिस कर्मी 2 पुरुष पुलिस कर्मी की न्युक्ति की जाए )
2. राजकीय महाविद्यालयों में आने वाले प्रत्येक नियमित विधार्थी को रोडवेज बस व ट्रेन पास बनाकर 50% किराए पर छूट प्रदान करें
3. राजकीय डूंगर महाविधालय की बिल्डिंग रियासत कालीन है और अब गिरने की स्थिति में है तो यूआईटी बीकानेर द्वारा इसका पुन निर्माण किया जाए
4. एमएस कन्या महाविद्यालय का वर्षों से बंद पड़ा छात्रावास पुन खोला जाएं व एमएस गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं के लिए स्थाई रूप खेल ग्राउंड की व्यवस्था की जाएं
5. संभाग का सबसे बड़ा महाविधालय है डूंगर महाविद्यालय जिसमे मौजूद खेल ग्राउंड की बेरीकेटिंग करवाकर प्रशासन द्वारा बेहतरीन तरीके से तैयार किया जाए
6. शहर में चल रही अवैध पीजी यों का निरक्षण किया जाए पीजी संस्थान अत्यधिक किराए का बोझ डाल रहें प्रशासन इस पर सुविधा व क्षेत्र अनुसार एक प्रणाली बनाकर किराया राशि का क्रम निर्धारित करें
7. शहर के अंदर नशा एवं अपराध बढ़ रहा है जिससे माहौल खराब हो रहा भय के कारण विधार्थीयों का पढ़ाई माहौल खराब हो रहा इसलिए शहर में चल रहे सभी कोचिंग संस्थानों के आस पास पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए
जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने चेतावनी देते हुए कहा की निम्न सभी मांगो यदि प्रशासन ने कारवाई नहीं की तो आगे पुनः भारी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ,एक बार माहोल गर्मा गया मांगो को लेकर गए प्रतिनिधी मंडल को कलेक्टर ने बिठाए रखा जिस से कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए प्रतिनिधी मंडल पुनः बाहर आकर सड़क को जाम कर दिया अंत में प्रशासन की समझाइस पर मामला शांत हुआ , प्रदर्शन में
छात्र नेता राकेश गोदारा ,भागीरथ गोदारा ,मेहुल शर्मा ,पूनम मेड़तिया ,खुशबू ,हर्षवर्धन राठौड़ ,शालू गहलोत,दिनेश चौधरी ,वीरेंद्र ,रवि ,सौरभ ,भरत ,कोमल ,महक ,चारवी ,सत्यपाल ,हिमांशु ,वैभव आचार्य ।