बीकानेर,डेंगू मलेरिया नियंत्रण हेतु शहर से लेकर गांव तक जिले के आला अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग अधिकारी, फील्ड स्टाफ, सुपरवाइजरी स्टाफ, एएनएम, आशा व डीबीसी सभी फील्ड में नजर आए। वही विद्यालयों में भी छात्र-छात्राओं को एंटी लारवा गतिविधियां स्वयं करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
उपनिदेशक बीकानेर जोन डॉ राहुल हर्ष और जिला ड्रग वेयरहाउस प्रभारी डॉ नवल किशोर गुप्ता ने पीएचसी गुसाईसर, नौरंगदेसर तथा पूनरासर व आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सघन एंटी लारवा गतिविधियों के साथ डेंगू मरीजों की पहचान व तुरंत उपचार शुरू करने पर भी जोर दिया। अस्पताल में साफ सफाई, रखरखाव, ओपीडी, डिलीवरी, टीकाकरण सहित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की। विशेष कर पूनरासर अस्पताल में आयोजित सेक्टर बैठक में हिस्सा लेते हुए सभी कार्मिकों से एक-एक केस की रिपोर्ट ली और निर्देश दिए। डॉ नवल गुप्ता ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत उपलब्ध दवाइयां, स्टॉक, इंडेंट, नियर एक्सपायरी दवाईयां तथा रियल टाइम इंद्राज की समीक्षा की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने नथूसर गेट स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंबर 6 तथा धर्मनगर स्थित यूपीएचसी नंबर 3 का निरीक्षण किया। यहां ओपीडी, डिलीवरी, टीकाकरण, कोल्ड चैन, दवाइयां व जांचों की उपलब्धता सहित समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा की। अस्पताल में चल रहे कुछ निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बुखार के मरीज की मलेरिया स्लाइड बढ़ाने तथा मलेरिया एक्टिव स्लाइड की संख्या भी बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत न करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिए। सीएमएचओ ने कादरी कॉलोनी तथा छोटा रानीसर बास में डेंगू पॉजिटिव आए व्यक्ति के घर जाकर वहां हो रही गतिविधियों को क्रॉस चेक किया। उन्होंने करमीसर और शीतला गेट क्षेत्र में प्रस्तावित आयुष्मान आरोग्य मंदिर जनता क्लिनिक के लिए भवन व तैयारी की समीक्षा की। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने अंबेडकर कॉलोनी, वृंदावन एंक्लेव तथा जयपुर रोड पर सुभाष पेट्रोल पंप के आसपास क्षेत्र में डेंगू पॉजिटिव आए व्यक्तियों के घर जाकर जमीनी हाल जाने। आईडीएसपी प्रभारी डॉ उमाशंकर यादव ने पीएचसी बंबलू तथा उप स्वास्थ्य केंद्र उदासर में पहुंचकर मौसमी बीमारियों के नियंत्रण की समीक्षा की वहीं बीकानेर शहरी प्रभारी डॉ मनोज गुप्ता मुक्ता प्रसाद कॉलोनी व आसपास के क्षेत्र में पहुंचे। इसी प्रकार समस्त ब्लॉक सीएमओ व सीएचसी पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी भी अस्पताल से निकलकर अपने-अपने क्षेत्र में डेंगू पॉजिटिव आए व्यक्तियों व हो रही एंटी लारवा एंटी एडल्ट गतिविधियों को क्रॉस चेक करने पहुंचे। विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंचकर डेंगू नियंत्रण मच्छरों की रोकथाम की जानकारी भी दी। डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि बीकानेर जिले में शुक्रवार तक डेंगू के 564 केस चिन्हित किए जा चुके हैं।