बीकानेर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेरां में क़क्षा कक्ष के शिलान्यास करने पधारे केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा को भोमियाजी सेवा संस्थान राजेरां के महासचिव डुंगरराम गोदारा ने गांव की मुख्य समस्या पेयजल व बाइपास सड़क को लेकर ज्ञापन सौंपा ।
संस्था के महासचिव गोदारा ने बताया कि पिछले एक साल से गांव में पेयजल की सप्लाई ठप्प है गांव की अस्सी प्रतिशत आबादी को पेयजल के लिये पानी के टैंकर मंगवाने पड़ते है । आमजन को राशन से ज़्यादा पानी पर व्यय करना पड़ रहा है , क्योंकि एक टैंकर के पांच सो रुपये देने पड़ते हैं । ग्रामिणों ने ज़िला कलेक्टर पीएचईडी अधिकारियों से लेकर प्रधान प्रमुख तक चक्कर लगा लिये व राजस्थान सरकार की संपर्क पोर्टल पर सैंकड़ों शिकायत दर्ज करवाई फिर भी समस्या जस की तस है । केबिनेट मंत्री ने शीघ्र ही पेयजल समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया है ।