Trending Now












बीकानेर,वेटरनरी विश्वविद्यालय एवं डॉ. बी. लाल लैबोरेट्री के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में विद्यार्थियों, कर्मचारियों और अधिकारियों हेतु मेडिकल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान विद्यार्थियों कर्मचारियों एवं विश्वविद्यालय अधिकारियों की वजन, शुगर, रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल, थायरॉयड आदि की जांच की गई। प्रो. दाधीच ने बताया की बदलते खान-पान, दिनचर्या एवं मानसिक तनाव से वर्तमान समय में उच्च रक्त-चाप एवं शुगर की समस्या बढ़ गई है। हम समय पर स्वास्थ्य जांच करवाकर एवं उचित मेड़िकल परामर्श से इन बीमारियों के घातक परिणामों से बच सकते है। स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ. बी. लाल लैबोरेट्री के जोनल मैनेजर मोहित खड़गावत के नेतृत्व में खुशबु, अब्दुल, नवीन एवं रफीक ने जांच में सहयोग किया। स्वास्थ्य शिविर में कुल 60 विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी ने स्वास्थ्य जांच शिविर का संचालन किया।

Author