बीकानेर,पिछले दस-बारह दिनों से अंधेरे में रह रहे दंतौर गांव के चक ५ केएचएम के निवासियों की लगता है अब भगवान ने सुन ली है। वजह यह कि जोविविनि लिमिटेड के अधिक्षण अभियंता भुपेन्द्र भारद्वाज से शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता एवं खाजूवाला कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व निदेशक रामेश्वरलाल बिश्नोई ने मुलाकात कर किसानों की वस्तुस्थिति से अवगत कराया और मौके के हालात बताए। अधिक्षण अभियंता भारद्वाज ने ना केवल हैरानी व्यक्त की अपितु मामले की जानकारी मिलने के बाद २४ घण्टे में व्यवस्था सुधार का आश्वासन भी दिया है। साथ ही आश्वस्त किया कि वे इसकी स्वयं मोनिटरिंग कर नया ट्रांसफार्मर लगवाएंगे। इस पर रामेश्वरलाल बिश्नोई ने भुपेन्द्र भारद्वाज का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें जम्भोजी की साहित्यक और जन जागरण से ओत-प्रोत शब्दवाणी भेंट की।
जानकारी में रहे कि दंतौर के चक ५ केएचएम में कुछ दिन पहले विद्युत लोड के चलते पुराना ट्रांसफार्मर जल गया। इसके बाद नया ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए ग्रामीणों को विद्युत कार्यालय के चक्कर पर चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इस संबंध में स्वयं रामेश्वरलाल बिश्नोई ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड , खाजूवाला खण्ड के सहायक अभियंता, अधिशाषी अभियंता से मुलाकात कर नया ट्रांसफार्मर लगवाने का आग्रह किया। लेकिन आश्वासन से ज्यादा कुछ हासिल नहीं हुआ। इसके चलते शुक्रवार को बिश्नोई ने अधिक्षण अभियंता से मुलाकात कर अब तक की कार्यवाही से अवगत कराया। इस पर भुपेन्द्र भारद्वाज ने मामले में तुरंत संज्ञान लेकर समस्या का निराकरण करने का आश्वासन रामेश्वरलाल बिश्नोई को दिया है। इस मौके पर उन्होंने शिष्टाचारवश अधिक्षण अभियंता भुपेन्द्र भारद्वाज को गुरु जम्भेश्वर महाराज की शबदवाणी भेंट भी की।
जम्भोजी की शबदवाणी को जन-जन तक पहुंचा रहे रामेश्वरलाल बिश्नोई
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के विशेष आमंत्रित सदस्य रामेश्वरलाल बिश्नोई गुरु जम्भेश्वर भगवान द्वारा समय- समय पर उच्चारित ‘सबदों’ जिसे शबदवाणी कहा जाता है। बिश्नोई पंथ में यज्ञ के समय वेद मंत्रों के स्थान पर जिसका उच्चारण किया जाता है, जिससे यह सिद्ध होता है कि बिश्नोई पंथ में यह वेद के समान ही है। उनके विचारों से जन-जन को अवगत कराने के लिए जहां भी जाते हैं, शिष्टाचारवश उन्हें शबदवाणी भेंट करते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने विशेषयोग्यजन विभाग के आयुक्त व विशिष्ट शासन सचिव एच एल गुटेई के प्रथम बार बीकानेर आगमन पर उनसे मुलाकात कर शबदवाणी भेंट की। साथ ही उन्होंने शिष्टाचार भेंट पुलिस अधीक्षक कविन्द्र सागर, अधिक्षण अभियंता भुपेन्द्र भारद्वाज से कर उन्हें भी शबदवाणी देकर बिश्नोई समाज के पेड़ बचाओ, जल,जन, जीवन और जंगल बचाने की मुहीम से अवगत कराते हुए जनता की आवाज को शासन तक पहुंचाने का आग्रह किया।
पुलिस अधीक्षक कविन्द्र सागर से की धरनों पर चर्चा
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के विशेष आमंत्रित सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने पुलिस अधीक्षक कविन्द्र सागर से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान शबदवाणी भेंट कर जिले में तीन स्थानों कोलायत तहसील के नोखा दैया स्थित खेजड़ली की रोही में खेजड़ी सहित अन्य वृक्षों की कटाई के विरोध में १८ जुलाई से, छत्तरगढ़ उपखण्ड कार्यालय के सामने १६ अगस्त से और कलक्टरी कार्यालय के सामने २ सितम्बर से चल रहे धरने से अवगत कराते हुए पर्यावरण प्रेमियों की बात शासन तक पहुंचाने का आग्रह किया। साथ ही बताया कि पेड़ों की कटाई के विरोध में आगामी दिनों में आन्दोलन जन जागरण के चलते और अधिक बढऩे की संभावना है। ऐसे में आगामी दिनों में होने वाले आंदोलन से अवगत कराते हुए कहा कि सरकार से चर्चा कर पर्यावरण प्रेमियों की मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाकर आप द्वारा आन्दोलन को समाप्त करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया जा सकता है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने सकारात्मक आश्वासन भी दिया।