Trending Now

बीकानेर,सौर चेतना एवं ऊर्जा विज्ञान शोध संस्थान द्वारा संचालित विमंदित पुनर्वास गृह एवं विशेष आवासीय विद्यालय सेवा आश्रम में शासन सचिव निदेशालय निशक्तजन एवं आयुक्त अल्पसंख्यक कल्याण विभाग राजस्थान एच.एल गुटेई ने निरीक्षण किया शासन सचिव  ने संस्थान के दिव्यांग कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की ओर विशेष बच्चों की देखभाल और साफ सफाई की सराहना की गुटेई ने संस्थान के विषय में गहनता से जानकारी हासिल की और संधारित रिकॉर्ड का निरीक्षण किया बच्चों से उनका हाल-चाल जाना स्टाफ से व्यक्तिगत मुलाकात की और संस्थान के विशेष बच्चों द्वारा निर्मित की गई सामग्री का अवलोकन किया व संस्थान के कार्यों की सराहना की इस अवसर पर संस्थान संचालक भीष्म कौशिक दिव्यांग कल्याण के क्षेत्र में संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में गुटेई को विस्तार से बताया निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल. डी पंवार सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डॉ अरविंद आचार्य अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कालवा विशेष शिक्षक मनोज कुमावत  अनुराधा पारीक प्रधानाध्यापिका भावना गॉड सुपरवाइजर जाकिर हुसैन सेवा आश्रम निदेशक डॉ ललित सोनी फ़ारिश खान सुंदरलाल देवेंद्र, कुमार वर्मा, अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Author