बीकानेर,केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को लूणकरणसर के युवाओं को ई-लाइब्रेरी की सौगात दी। केन्द्रीय मंत्री मेघवाल और खाद्य मंत्री गोदारा ने लूणकरणसर में 87 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित ई-लाइब्रेरी का लोकार्पण किया। इसमें युवाओं को आधुनिक पुस्तकालय, ई-लाइब्रेरी, ऑनलाइन संसाधन, अध्ययन कक्ष, सेमीनार हाॅल आदि की सुविधा मिलेगी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आज के दौर में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के उद्देश्य से यह ई-लाइब्रेरी लाभदायक साबित होगी। सुमित गोदारा ने कहा कि युवाओं को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में यह ई-लाइब्रेरी मददगार रहेगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपनी ऊर्जा का उपयोग बेहतर भविष्य निर्माण में करें। गोदारा ने कहा कि भगतसिंह स्टेडियम को विकसित किया और एक इनडोर स्टेडियम और बनाएंगे।
स्कूलों को समर्पित किए नए कक्षा कक्ष
मेघवाल और गोदारा ने धीरदान के स्कूल में चार कक्षा कक्ष, टीन शेड और मुख्य द्वार का लोकार्पण किया। वहीं मनाफरसर के स्कूल में विद्यार्थियों के लिए चार कक्षा कक्ष समर्पित किए और यहीं ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि नए कक्षा कक्षों से विद्यार्थियों को अध्ययन में सहूलियत होगी। इस दौरान प्रधान कानाराम गोदारा सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने इससे पहले रोझा में 33 केवी जीएसएस तथा सुरनाणा में 33 केवी जीएसएस के 3.15 एमवीए के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र वासियों को गुणवत्तायुक्त विद्युत आपूर्ति की दिशा में दोनों कार्य महत्वपूर्ण साबित होंगे।