Trending Now












बीकानेर,बीकानेर में दीपावली पर्व नजदीक आने के साथ ही कुम्हारों ने त्यौहार को जगमग करने के लिए दीपक बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। अयोध्या में रामलला के मंदिर में दीपोत्सव के चलते भी कुम्हारों को इस बार ज्यादा बिक्री होने की उम्मीद है।वही देश मे यह पहली दीपावली है जब भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बना है ।ऐसे में इस बार रामलला के मंदिर में भी विशेष दीपावली का आयोजन किया जाएगा। हजारों दीपकों से मंदिर को रोशन किया जाएगा। जिससे भी कुम्हारों के चहरे पर रौनक देखी जा रही है। दीपावली पर होने वाली बिक्री से कुम्हारों की भी अपनी दीपावली अच्छी होने की उम्मीद जगी है।साथ ही इस दिवाली में भी हमें बहुत उम्मीद है कि लोग हमारे दीपक ज्यादा से ज्यादा खरीदे और हमारी भी दिवाली अच्छी हो पिछले साल के मुकाबले इस बार हमें पूरी उम्मीद है कि यह दीवाली अच्छी निकलेगी।मिट्टी से बने दीपकों की दीपावली के दिन अधिक मांग रहती है।आधुनिकता के इस युग में भी सजावट के काम में आज भी घरों में महिलाएं रोशनी के लिए मिट्टी के दीपक का ही उपयोग करती है। दीपकों की मांग को देखते हुए कुम्हार दीपक बनाने में तेजी से लगे हुए है।कुम्हारो को उम्मीद है की इस बार दीपावली पर दीपको की बिक्री अधिक होने की उम्मीद है साथ ही चाइनीज लाइट आने दीपक बनाने वाले थोड़े परेशान जरूर है वह कहते हैं कि इन लाइटों वालों को भी बंद करनी चाहिए और हमारे दीपक ज्यादा से ज्यादा बिकने चाहिए यही उम्मीद है इस बार। वही कुम्हार जीवन रामजी का कहना है कि हमें तो यही उम्मीद है की जितनी अच्छी दिवाली निकलेगी उतनी अच्छी हमारी दिवाली बनेगी हमें तो उम्मीद है कि हमारे दीपक ज्यादा से ज्यादा बीके और हमारी दिवाली अच्छी बने यही भगवान से प्रार्थना है

Author