Trending Now












बीकानेर,अगले 7 दिन में ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक घर तक कोई ना कोई स्वास्थ्य कर्मी का पहुंचना सुनिश्चित करें और डेंगू मलेरिया रोकथाम को लेकर वर्तमान में जारी सर्वे राउंड को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करें। यह कहना था जॉइंट डायरेक्टर बीकानेर जॉन डॉ देवेंद्र चौधरी का, वे मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर बुलाई गई समस्त ग्रामीण चिकित्सा अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। स्थानीय टीबी क्लिनिक सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक घर तक पहुंचे स्वास्थ्य कर्मी द्वारा वहां पानी के पात्रों की जांच की जाए, लार्वा मिलने पर उसे नष्ट करवाया जाए, घर के सदस्यों को एंटी लारवा कार्रवाई का प्रशिक्षण दिया जाए, यदि कोई बुखार का रोगी मिले तो उसकी मलेरिया स्लाइड बनाकर अस्पताल जांच हेतु भेजा जाए, इसी के साथ पेयजल में टेमीफ़ोस एवं खुले पड़े गंदे पानी पर एमएलओ का छिड़काव भी स्वास्थ्य कर्मी द्वारा किया जाए। उन्होंने मलेरिया डेंगू रोकथाम को लेकर तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने डेंगू मलेरिया के विरुद्ध अभियान को मिशन मोड पर लेने के लिए सभी चिकित्सा अधिकारियों को पाबंद किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपने क्षेत्र में डेंगू के अधिक केस आने पर चिकित्सा अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार माना जाएगा और सख्त विभागीय कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। डेंगू मलेरिया के प्रसार हेतु वर्तमान मौसम के अत्यधिक अनुकूल होने के कारण इस कार्यवाही को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने आ रहे डेंगू केस, की जा रही सर्वे गतिविधियों तथा वर्तमान परिदृश्य की ब्लॉक वार समीक्षा की। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जनागल ने मातृ शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, कोल्ड चैन प्रबंधन के गुरु सिखाएं वहीं जिला टीबी अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मोदी ने निश्चित संख्या में स्पूटम जांच करवाने, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत तथा निक्षय पोषण योजना की जानकारी चिकित्सा अधिकारियों को दी। बैठक के दौरान कुष्ठ रोग के कारण तथा निवारण संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया। वहीं टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी समस्त चिकित्सा अधिकारियों को दी गई। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त ब्लॉक सीएमओ, ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी व समस्त ग्रामीण सीएचसी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे। सीएमएचओ डॉ गुप्ता ने बताया कि आगामी दो दिवस में समस्त शहरी अस्पतालों के चिकित्सकों व स्टाफ की भी बैठके आयोजित की जाएगी।

*दिवाली से पहले सभी अस्पतालों में चलेगा विशेष सफाई अभियान*
जिले के प्रत्येक सरकारी अस्पताल में दिवाली से पहले विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जेडी डॉ चौधरी ने प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौर द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में जिले के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों व ब्लॉक सीएमओ द्वारा स्वच्छता ऑडिट भी करते रहने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ गुप्ता ने सभी पुराने अनुपयोगी सामान को नीलाम करने, आवश्यकता अनुसार छोटे-मोटे रिपेयर करवाने, रंग रोगन करवाने, समुचित स्थान पर आवश्यक आईईसी सामग्री प्रदर्शित करने, ड्रेनेज सिस्टम को पुख्ता बनाने, वायरिंग व स्विच को व्यवस्थित करने, सभी लाइट पंखे इत्यादि को सुचारू रखने तथा गमले व पौधे लगाकर परिसर को स्वच्छ व हाइजीन रखने के निर्देश दिए।

Author